भाभी से विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, मौत

जिले के नगर थाना क्षेत्र के रुपियामा निवासी था मृतकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 5:06 AM

जिले के नगर थाना क्षेत्र के रुपियामा निवासी था मृतक

12 मई को कपड़े धाेने के दौरान हुई थी कहासुनी
रविवार अहले सुबह मायागंज में हुई मौत
भागलपुर/गोड्डा : कपड़ा साफ करने लेकर शुक्रवार को भाभी से हुए विवाद के बाद देवर ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में उसे जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी.
मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिले के रुपियामा गांव का निवासी था. रुपियामा गांव निवासी दिलीप साह ने बताया कि उसके पुत्र प्रीतम साह उर्फ गौरंग शरण (17 वर्ष) का 12 मई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके बड़े बेटे सुबोध प्रसाद साह की पत्नी से कपड़ा धोने को लेकर कहासुनी हो गयी.
गुस्से में गौरंग ने घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया. कुछ देर बाद उसे उल्टी होनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने उन्हें फोन से सूचना दी. आनन-फानन में उसे सदर हास्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया. मायागंज हॉस्पिटल में इलाजरत प्रीतम का रविवार की अलसुबह दो बजे के करीब मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version