17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम की धीमी गति पर जतायी नाराजगी

लापरवाही. एक बार िफर बुडको के पदािधकारी ने दिया समय पर काम पूरा करने का निर्देश भागलपुर : पैन इंडिया एजेंसी द्वारा 50 किलो मीटर पाइप बिछानेे के काम को समय पर पूरा नहीं करने को लेकर रविवार भागलपुर आये बुडको के जीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक बार फिर नाराजगी व्यक्त की और समय […]

लापरवाही. एक बार िफर बुडको के पदािधकारी ने दिया समय पर काम पूरा करने का निर्देश

भागलपुर : पैन इंडिया एजेंसी द्वारा 50 किलो मीटर पाइप बिछानेे के काम को समय पर पूरा नहीं करने को लेकर रविवार भागलपुर आये बुडको के जीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक बार फिर नाराजगी व्यक्त की और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. इस तरह के निर्देश विकास मंत्री से लेकर कई पदाधिकारियोें द्वारा दिया गया है, लेेकिन 50 किलो मीटर तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं किया गया. बुडको के एमडी द्वारा दिये गये निर्देश का पालन इस बार होता है कि नहीं,
या निर्देश को ताक पर रख कर अपने अनुसार पाइप बिछाने का काम होता है. रविवार को निजी कार्य से भागलपुर आये बुडको के एमडी श्री सिंह ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण के दौरान पैन इंडिया एजेंसी को निर्देश दिया. फरवरी में ही कांट्रेक्ट के अनुसार कुछ कार्य को पूरा करना था. कौन सा कार्य पूरा और कौन सा नहीं हुआ है उसकी लिस्ट तैयार करें. जो काम पूरा नहीं हुआ है उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
केमिकल हाउस के बचे काम को जून तक पूरा करें : एमडी अमरेेंद्र प्रसाद सिंह ने वाटर वर्क्स के केमिकल हाउस को भी जाकर देखा और अधूरे कार्य को जून तक पूरा करने का निर्देश दिया. जिन मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है,उन मोहल्लों में पानी की सप्लाई करने को कहा. सरकार के हर घर नल का जल योजना के तहत भविष्य में हर घर में पानी देना है. इसे ध्यान में रखते हुए 19 पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्हाेंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड, ठाकुरबाड़ी और विवि कैंपस में टंकी का निर्माण हो रहा है. छह स्थलों पर डिजाइन की स्वीकृति मिल गयी है. कस्टमर केयर नंबर से जनता की समस्या का निदान करें. निरीक्षण में उनके साथ बुडको के अधीक्षण अभियंता अरुणेश श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता विजय शर्मा, इंजीनियर पुष्पेश कुमार, अतुल, ज्ञान प्रकाश, तकि अनवर, अंजनी कुमार, जीतेंद्र कुमार, एजेंसी के तपन बेरा मौजूद रहे. निरीक्षण मेंं अनुपस्थित होने वाले अधिकारियों को नोटिस भेजा जायेगा. इस आशय की जानकारी बुडको के पीआरओ चंद्र भूषण कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें