profilePicture

कुमार अनुज के समय आवंटन के राज उगलेंगे राशन दुकानदार

अनाज आवंटन . डीडीसी की अध्यक्षता में चल रही जांचप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 5:17 AM

अनाज आवंटन . डीडीसी की अध्यक्षता में चल रही जांच

दर्जन से अधिक डीलरों की बनी सूची, हो सकती है पूछताछ
सूची में कई नजदीकी डीलरों के भी नाम होने की चर्चा
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति दुकान व गोदाम आवंटन और विकास मित्र चयन में धांधली जैसे कागजी जांच की तर्ज पर अनाज आवंटन के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं. उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में हो रही जांच में राशन डीलर की एक सूची बनी है. इस सूची में दर्जन से अधिक राशन डीलर हैं, जो कुमार अनुज के समय आवंटन के राज उगलेंगे. चर्चा है कि राशन डीलर की सूची में कईयों के कुमार अनुज से नजदीकी होने की भी चर्चा है.
जांच टीम संबंधित डीलर के आवंटन का कागजी पड़ताल करते हुए पूछताछ शुरू करेगी. कहने का मतलब, सरकारी रिकार्ड में गड़बड़ी उजागर होने के आधार पर डीलर से पूछताछ कर दबाव बनाया जायेगा, ताकि कुमार अनुज के समय आवंटन को लेकर कोई खेल चला हो, तो वह बता दे. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, राशन डीलर के नाम को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है, क्योंकि उनके राशन आवंटन का पिछले एक वर्ष के ब्योरे की पड़ताल हो रही है. पूरे मामले पर आला अधिकारियों की नजर है.
धावा दल से कुछ दिनों तक चली कार्रवाई, फिर हो गयी बंद
सदर क्षेत्र के तीन कर्मियों के निलंबन पर आज कार्रवाई संभव
सदर क्षेत्र के तीन कर्मियों के निलंबन को लेकर जिलाधिकारी स्तर से आज कार्रवाई संभव है. इस मामले में सदर अनुमंडल कार्यालय ने तीनों कर्मियों पर प्रपत्र क गठित का प्रस्ताव भेजा था. स्थापना शाखा ने निलंबन का मामला डीएम के पास अनुमति के लिए भेजा है.

Next Article

Exit mobile version