25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में मां-बेटा, वज्रपात से दादी-पोते की मौत

गोपालपुर : गोपालपुर व रंगरा चौक प्रखंड में शनिवार की रात आंधी व वज्रपात में चार जानें चली गयीं. गोपालपुर प्रखंड की सुकटिया बाजार पंचायत के पकरा टोला में आंधी के दौरान पंकज मंडल के घर पर पेड़ गिर गया. घर के अंदर सोयी पंकज की पत्नी जूली देवी और उसके दो साल के बेटे […]

गोपालपुर : गोपालपुर व रंगरा चौक प्रखंड में शनिवार की रात आंधी व वज्रपात में चार जानें चली गयीं. गोपालपुर प्रखंड की सुकटिया बाजार पंचायत के पकरा टोला में आंधी के दौरान पंकज मंडल के घर पर पेड़ गिर गया. घर के अंदर सोयी पंकज की पत्नी जूली देवी और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गयी.

मुखिया गौतम शर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से घर पर से पेड़ हटाया और घर के अंदर से जूली देवी और दो वर्षीय पुत्र के शव को निकाला गया. मुखिया ने गोपालपुर के बीडीओ व सीओ को सूचना दी. रविवार की सुबह बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव, सीओ अनिल कुमार व पंचायत सचिव खगेंद्र पासवान ने गांव

आंधी में मां-बेटा…
पहुंच कर हादसे की जानकारी ली. गोपालपुर पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
वहीं रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में वज्रपात से बुधिया देवी और उसके 15 साल के पोता नीतीश कुमार की मौत हो गयी. उस वक्त दादी-पोता अपने बासा पर सोये थे. वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
राहत की मांग : पूर्व सांसद व भाजपा नेता अनिल कुमार यादव, आलोक सिंह, गुलाबी सिंह, भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, निशिथ प्रसाद सिंह, शोभानंद झा व राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने मरनेवालों के परिजनों को आपदा राहत के तहत तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. गोपालपुर सीओ अनिल कुमार ने कहा कि प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें