सदर अनुमंडल कार्यालय के दो लिपिक हुए सस्पेंड

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला में सदर अनुमंडल कार्यालय के लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा व बाजार समिति के कर्मचारी सह लिपिक राजेश जायसवाल सस्पेंड हो गये. जिला प्रशासन ने दोनों ही सरकारी कर्मी को बाजार समिति के तत्कालीन विशेष पदाधिकारी कुमार अनुज के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित बनाया था. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 3:43 AM

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला में सदर अनुमंडल कार्यालय के लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा व बाजार समिति के कर्मचारी सह लिपिक राजेश जायसवाल सस्पेंड हो गये. जिला प्रशासन ने दोनों ही सरकारी कर्मी को बाजार समिति के तत्कालीन विशेष पदाधिकारी कुमार अनुज के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित बनाया था.

जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सोमवार को दोनों कर्मचारी को सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. सस्पेंड की अवधि में लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा को मूल विभाग प्रखंड कार्यालय सन्हौला तथा राजेश जायसवाल को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर में हाजिरी देने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि दो मई को बबरगंज थाना में सदर अनुमंडल कार्यालय के कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश्वरी कुमार पोद्दार ने दुकान व गोदाम आवंटन में धांधली को लेकर कुमार अनुज, गोपनीय में तैनात लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा, बाजार समिति में तैनात राजेश जायसवाल, परिचारी नारायण दास व निजी व्यक्ति विवेक चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

आरोप था कि इन्होंने दुकान व गोदाम आवंटन में सरकारी नियम-कानून की परवाह नहीं की. दुकान व गोदाम देने के एवज में अवैध रूप से पैसे की वसूली की. साथ ही वसूले पैसे का कोई हिसाब-किताब भी नहीं बनाया. सभी आरोपित के खिलाफ धारा 406, 409, 417, 418, 420, 423, 431, 464, 465, 468, 477 ए, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया था. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीएम आदेश तितरमारे ने सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा को आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ सस्पेंड का प्रस्ताव मांगा था. इसके तहत एसडीओ सदर ने सभी के खिलाफ प्रपत्र क गठित करके डीएम के पास भेजा था.

बाजार समिति में कार्यरत परिचारी नारायण दास पर कार्रवाई शेष
सस्पेंड होने के दौरान कर्मी को मूल विभाग में हाजिरी देने के निर्देश
बागबाड़ी जांच मामले में आइओ बदले : बागबाड़ी बाजार समिति प्रांगण में दुकानों व गोदामों के आवंटन में हुए घोटाले की जांच के मामले में आइओ बदल दिये गये हैं. इस केस का आइओ पहले डीएसपी मुख्यालय द्वितीय दिनकर प्रसाद सिंह को बनाया गया था. उन्होंने केस की जांच करने में अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से असमर्थता जतायी थी. दिनकर प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके आग्रह पर केस उनसे ले लिया गया है और इस महत्वपूर्ण केस का आइओ डीएसपी मुख्यालय प्रथम रमेश कुमार को बनाया गया है.
प्राथमिकी के बाद आरोपित कर्मी गायब
सदर अनुमंडल के लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा व बाजार समिति के राजेश जायसवाल प्राथमिकी दर्ज होने के अगले दिन मेडिकल अवकाश का आवेदन देकर गायब हो गये. एसडीओ सदर ने मुकेश कुमार सिन्हा के मेडिकल आवेदन पर मेडिकल बोर्ड से जांच कराने के निर्देश दिये, वहीं राजेश जायसवाल का आवेदन स्वीकृत नहीं किया.
इधर अनुमंडल कार्यालय के दो लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा व राजेश जायसवाल के बाद परिचारी नारायण दास को सस्पेंड करने की तैयारी चल रही है. उक्त कर्मचारी का प्रपत्र क देरी से गया था, क्योंकि उनका मूल विभाग प्लांट प्रोटेक्शन विभाग के सहायक निदेशक से प्रपत्र क पर अनुमोदन लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version