14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान में उड़ी बिजली, अंधेरे में शहर

भागलपुर : साेमवार रात लगभग आठ बजे 15-20 मिनट की आंधी और तूफान ने जम कर कहर बरपाया. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं तार टूटे. इसके चलते पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी. आंधी के आते ही सबौर ग्रिड से बिजली बंद हो गयी. इससे शहर ब्लैक आउट पर रहा. भीखनपुर में कब्रिस्तान […]

भागलपुर : साेमवार रात लगभग आठ बजे 15-20 मिनट की आंधी और तूफान ने जम कर कहर बरपाया. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं तार टूटे. इसके चलते पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी. आंधी के आते ही सबौर ग्रिड से बिजली बंद हो गयी. इससे शहर ब्लैक आउट पर रहा. भीखनपुर में कब्रिस्तान के पास पोल गिरने से भीखनपुर की बिजली ठप रही. फ्रेंचाइजी कंपनी घंटों बाद आधे फीडर की बिजली चालू करा सकी. आधी रात बाद तक आधा इलाका यानी,

भीखनपुर, मुंदीचक, डिक्सन मोड आदि जगहों की बिजली ठप रही. घंटा घर फीडर तो आधी रात बाद तक भी ठीक नहीं हो सका. घंटा घर से मानिक सरकार चौक तक का इलाका अंधेरे में डूबा रहा. टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली चालू रही मगर, इसके फीडर खलीफाबाग, नयाबाजार व मशाकचक की लाइन में फॉल्ट के चलते बंद रहा. खलीफाबाग से उर्दू बाजार तक का इलाका अंधेरे में डूबे रहे. सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को चालू किया गया, तो इसके बरारी रूरल व डेडिकेटर फीडर की लाइन में फॉल्ट के चलते आपूर्ति बंद रही.

दोनों फीडर की लाइन रात 11.30 बजे चालू हुई. मायागंज विद्युत उपकेंद्र के भी सभी 11 केवीए फीडर मायागंज, आदमपुर व हॉस्पिटल की बिजली रात लगभग 11 बजे तक बंद रही. सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र के फीडर भी भी आधी रात बंद रहे. इसके चलते जेल रोड अंधेरे में डूबा रहा. इधर, सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 में फॉल्ट आने से मोजाहिदपुर पावर हाउस सहित नाथनगर, जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र की बिजली ठप रही. मोजाहिदपुर पावर हाउस रात 10.35 बजे चालू हुई. नाथनगर विद्युत उपकेंद्र की बिजली चालू हुई मगर, इसके चारों फीडर नाथनगर, तातारपुर, चंपानगर व यूनिवर्सिटी फीडर की बिजली ठप रही. बीएनएन कॉलेज के पास बीच सड़क पर पेड़ गिरने और तार टूटने से बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो सकी. पेड़ गिरने से एनएच जाम भी रहा. वहीं आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 ब्रेकडाउन के चलते इसके सभी छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली की बिजली आधी रात के बाद भी ठप रही.

नाथनगर की बिजली आज दोपहर दो बजे तक रहेगी बंद : मंगलवार को पूरे नाथनगर की बिजली दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी. सुबह 11 बजे ही बिजली काटी जायेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी के अनुसार एनएच लाइन शिफ्टिंग प्रोजेक्ट कार्य के चलते नाथनगर विद्युत उपकेंद्र को शट डाउन पर रखने का फैसला लिया गया. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से ही बिजली की आपूर्ति बंद करा दी जायेगी. इससे नाथनगर, तातारपुर, चंपानगर व यूनिवर्सिटी से आपूर्ति नहीं हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें