शहर में फिर अतिक्रमण व जाम लाइलाज

फुटपाथ पर दुकान सजने से जाम की बढ़ी परेशानी भागलपुर : शहर एक बार फिर अतिक्रमण व जाम से कराहने लगा है. फुटपाथ पर दुकान सजने से पैदल चलने वाले लोगों की जहां परेशानी बढ़ गयी. सोमवार को शहर के मुख्य चौक-चौराहे का जायजा लिया गया. कहीं ऐसा नहीं मिला, जहां जाम नहीं हो. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 3:59 AM

फुटपाथ पर दुकान सजने से जाम की बढ़ी परेशानी

भागलपुर : शहर एक बार फिर अतिक्रमण व जाम से कराहने लगा है. फुटपाथ पर दुकान सजने से पैदल चलने वाले लोगों की जहां परेशानी बढ़ गयी. सोमवार को शहर के मुख्य चौक-चौराहे का जायजा लिया गया. कहीं ऐसा नहीं मिला, जहां जाम नहीं हो. शहर ट्रैफिक व्यवस्था भी बेतरतीब थी. स्टेशन चौक, पटल बाबू रोड और खलीफाबाग चौक पर लगातार जाम लगता रहा. जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहे.
आदमपुर चौक पर जाम
आदमपुर चौक पर कलवर्ट निर्माण का काम कछुआ चाल में चल रहा है. इस कारण आदमपुर घाट से राधा रानी सिन्हा मार्ग पर लोगों को आनेे-जाने में परेशानी हो रही है. सोमवार को दिन के 11:43 बजे ट्रैफिक पुलिस फुटपाथी दुकानदार के पास चिलचिलाती धूप से बचने के लिए बैठा हुआ था. जब कभी अधिकारी के आने की आहट होती या लगातार वाहनों की लंबी कतारे लगती, तो वे उठ कर गाड़ी आगे बढ़ाने लगते.
स्टेशन चौक पर फुटपाथ पर सजी दुकानें : 12 : 35 बजे लोहिया पुल के नीचे स्टेशन चौक की ओर से ऑटो की लंबी कतारें लगी थी.
फुटपाथ पर दुकान सजने के कारण ऑटो वालों को मुख्य मार्ग पर ही सवारी उतारना व चढ़ाना पड़ रहा था. एमपी द्विवेदी मार्ग पर एक पुलिस गाड़ी खड़ी थी. फिर भी फुटपाथी दुकानदान बेधड़क अपनी दुकान सजा कर चला रहे थे. ट्रैफिक पुलिस कभी डंडा लेकर ऑटो को आगे बढ़ाता, कभी छांव में आकर बैठ जाता. गाड़ियों की लंबी कतार लग रही थी.
पटल बाबू रोड पर फंसा रहा एंबुलेंस : पटल बाबू रोड और बस स्टैंड के समीप लोहिया पुल के नीचे लगातार जाम लगता रहा. 1:12 बजे पटल बाबू रोड पर जाम लगा और आधा घंटा तक जाम लगा.

Next Article

Exit mobile version