डीआइजी ने की केस की समीक्षा
भागलपुर : बांका में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी जय माता दी कंस्ट्रक्शन की शिकायत पर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव और जामुन यादव पर 12 मई को दर्ज हुए केस में अभी तक की प्रगति को लेकर रेंज डीआइजी विकास वैभव ने बांका एसपी राजीव रंजन से सोमवार को बात की. बांका एसपी […]
भागलपुर : बांका में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी जय माता दी कंस्ट्रक्शन की शिकायत पर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव और जामुन यादव पर 12 मई को दर्ज हुए केस में अभी तक की प्रगति को लेकर रेंज डीआइजी विकास वैभव ने बांका एसपी राजीव रंजन से सोमवार को बात की. बांका एसपी को डीआइजी ने अपने कार्यालय बुलाया. बांका एसपी ने डीआइजी से बताया कि पूर्व विधायक संजय यादव और उसके साथी जामुन यादव के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट पुलिस को मिल गया है. बांका एसपी ने यह भी बताया कि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और उनकी संपत्ति का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है.