भागलपुर : नगर निकाय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. इसके तहत प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. डीएम आदेश तितरमारे ने मंगलवार को चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांग पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन (21 मई) अगर किसी बूथ पर फर्जी मतदान डालने की कोशिश हो तो संबंधित पीठासीन पदाधिकारी एसएमएस करेंगे.
यह एसएमएस सीधे नियंत्रण कक्ष में उस समय ड्यूटी करनेवाले पदाधिकारी के मोबाइल पर होगा. पीठासीन पदाधिकारी मोबाइल एसएमएस में बीसी 17 लिख कर भेजेंगे. इस तरह बूथ पर फर्जी मतदान की सूचना होने पर उसके रद्द हाेने आदि की कार्रवाई शुरू होगी. बुधवार से इवीएम सीलिंग का काम शुरू होगा. सभी निर्वाची पदाधिकारी के पास इवीएम पहुंच जायेगा. डीएम ने संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए कहा और बगैर अनुमति के पोस्टर आदि चिपकाने पर आचार संहिता के तहत केस करने के निर्देश दिये. उन्होंने 19 मई की शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार खत्म करने की बात कही.
बैठक के दौरान आर्य समाज मंदिर में दो बूथ के परिवर्तन होने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया. जिस किसी बूथ से इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आयेगी, वहां रिजर्व इवीएम को अल्प समय में पहुंचाया जायेगा. उन्होंने नाथनगर के जैन मंदिर में बने मतदान बूथ तक जलजमाव की समस्या पर निर्देश दिया कि वहां का रास्ता ठीक किया जाये.
जिले के 25 लोगों पर लगा सीसीए एक्ट. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की कोर्ट ने जिले के 25 लोगों पर सीसीए एक्ट लगा दिया है. इसमें नवगछिया एसपी से पांच और भागलपुर एसएसपी के भेजे 20 आरोपित शामिल हैं. कोर्ट के मुताबिक, नवगछिया के निरंजन सिंह, सिंटू सिंह, धीरज कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, भागलपुर से कुणाल पासवान, मंटू यादव, नरगा का सन्नी यादव, बड़हपुरा का बन्नी खां, सुलतानगंज के सिंटू कुमार और सोनी उर्फ सोनू कुमार आदि हैं. इन्हें निर्देशित थाना में हाजिरी देनी होगी.
डीआरडीए सभागार में आज होगी बैठक. निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि डीआरडीए के प्रथम तल पर स्थित सभागार में आदर्श आचार संहिता को लेकर सभी वार्ड के प्रत्याशियों की बुधवार को बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे होगी.
कहलगांव व नवगछिया से नहीं आयी आदर्श बूथ की सूचना
जिले के नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के दो-दो बूथ को आदर्श बूथ घोषित किया गया. इसमें नगर निगम में नवयुग विद्यालय व संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय, सुलतानगंज में कनीय अभियंता प्रशाखा कार्यालय के दो बूथ हैं. जबकि कहलगांव में प्रखंड कार्यालय तथा नवगछिया से लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय में आदर्श बूथ की सूचना दी गयी है. दोनों जगह से एक बूथ की सूची नहीं आयी है.
जिला स्कूल में इवीएम सहित ड्यूटी लगाने का काम शुरू
जिला स्कूल में मंगलवार को चुनाव सामग्री के रखने और वाहनों के विभिन्न बूथ तक जाने का रूट चार्ट बनना शुरू हो गया. सीओ जगदीशपुर निरंजन कुमार ठाकुर की टीम ने इवीएम के बक्से को स्ट्रांग रूम में रखने व वाहनों का रूट चार्ट निर्धारित किया.