बीडीओ नाथनगर की जांच में हुआ खुलासा

दो इंदिरा आवास सहायक चयनमुक्त, पक्का मकान वालों को लाभ पहुंचाने की कोशिश भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करनेवाले नाथनगर की ग्राम पंचायत रन्नूचक मकंदपुर के आवास सहायक अमृत कुमार व ग्राम पंचायत भुवालपुर की आवास सहायक सीमा कुमारी को चयनमुक्त कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय अनुबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 5:22 AM

दो इंदिरा आवास सहायक चयनमुक्त, पक्का मकान वालों को लाभ पहुंचाने की कोशिश

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करनेवाले नाथनगर की ग्राम पंचायत रन्नूचक मकंदपुर के आवास सहायक अमृत कुमार व ग्राम पंचायत भुवालपुर की आवास सहायक सीमा कुमारी को चयनमुक्त कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय अनुबंध रद्द हो गया. आरोप है कि उक्त दोनों आवास सहायक ने नाथनगर प्रखंड में कुछ लोगों का पक्का मकान होने के बावजूद उसकी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभुक बना दिया.
प्राथमिकता सूची में लाभुक की नाम सिफारिश कर दी गयी. बीडीओ नाथनगर ने पिछले दिनों सूची के आधार पर रुपये देने की कार्रवाई को रोकने का पत्र भेजा. इस पर डीडीसी अमित कुमार ने बीडीओ नाथनगर को जांच का निर्देश दिया. भौतिक जांच के आधार पर दोनों आवास सहायक अमृत कुमार व सीमा कुमारी द्वारा सिफारिश लाभुकों में कुछ के पक्के मकान पाये गये.
कम मानव सृजन करने वाले पीआरएस पर गिरी गाज
डीडीसी ने मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2016-17 में कम मानव दिवस सृजन करने को लेकर पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) पर कार्रवाई की. इसमें ग्राम पंचायत बाखरपुर पूर्वी के पीआरएस सुरेश पासवान, उत्तम कुमार मंडल, प्रखंड पीरपैंती के बंधु जयराम, प्रखंड सुलतानगंज के ग्राम पंचायत कमरगंज के मनोज कुमार, प्रखंड इंगलिश चिचरौन के सुरेंद्र कुमार व जगदीशपुर के हबीबपुर प्रखंड के कृष्ण कुमार शामिल हैं.
घर में टांका खुला, फिर हुई अस्पताल में भरतीसदर अस्पताल में http

Next Article

Exit mobile version