करीबियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर

रंगदारी मामला. पूर्व विधायक संजय यादव भूमिगत,समर्थकों में छायी है मायूसी अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने के लिए हो रहा है प्रयास समर्थकों ने कहा : साजिश के तहत फंसाया गया भागलपुर/बांका : पूर्व विधायक मामले में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस की अब तक की कार्रवाई निराशाजनक रही है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 5:23 AM

रंगदारी मामला. पूर्व विधायक संजय यादव भूमिगत,समर्थकों में छायी है मायूसी

अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने के लिए हो रहा है प्रयास
समर्थकों ने कहा : साजिश के तहत फंसाया गया
भागलपुर/बांका : पूर्व विधायक मामले में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस की अब तक की कार्रवाई निराशाजनक रही है. पुलिस ने गत शनिवार को उनके घर पर छापामारी कर लोगों को यह अहसास तो जरूर दिलाया था कि पूर्व विधायक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. लेकिन घटना के पांच दिन बीच जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. हालांकि पुलिस ने पूर्व विधायक व उनके रिश्तेदार आदि के सभी मोबाइल नंबर सर्विलांस पर ले लिया है. लेकिन उनका भी कोई प्रतिफल सामने नहीं आया है. पुलिस ने उनके गोड्डा व रांची के विभिन्न रहने वाले ठिकानों पर भी पैनी निगाह जमा रखी है.
क्षेत्र में कई जगहों पर छापामारी भी की गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की खुफियातंत्र को सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही सादे लिवास में पुलिस उनके बाराहाट पैतृक आवास पर कड़ी नजर रख रहे है. उधर सुत्र बताते है कि पूर्व विधायक भूमिगत रहते हुए भी पुलिस की हर कार्रवाई पर अपनी नजर टिकायें हुए है. साथ ही अग्रिम जमानत लेने के फिराक में जुटे हुए हैं. इसके अलावा पूर्व विधायक के रिश्तेदार बांका कोर्ट में बाटलिंग प्लांट के निर्माण एजेंसी जय माता दी कंस्ट्रक्सन पर प्राथमिकी दर्ज कराने के फिराक में जुटे हुए है. वहीं पूर्व विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है. हालांकि कई दिग्गज राजनेता की भी पुलिस की इस कार्रवाई पर निगाह बनाये हुए है. हालांकि पूरे मामले में एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम को कई कड़े निर्देश जारी किये गये है.
पूर्व विधायक के बंग्ले पर सन्नाटा . बॉटलिंग प्लांट के विवाद में फंसे गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव के ढाकामोड़ स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ढाकामोड़ मुख्य चौक पर स्थित घर समर्थकों से गुलजार रहता था पर फिलवक्त बंगले पर वीरानगी है. पूरे बंगले के मुख्य द्वार का शटर गिरा हुआ है. पूर्व विधायक के समर्थकों ने दबे स्वर में कहा है कि इस मामले में पूर्व विधायक को बेवजह घसीटा जा रहा है. पूर्व विधायक का इस मामले से कोई लेना-देना नही है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक पुलिस की दबिश से बचने के लिए भूमिगत हो गये है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को बाराहाट थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार हर पल किसी नये आदेश को लेकर पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रहे हैँ. विधायक की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इसको लेकर भी लोगों में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है.
एसडीपीओ को एसपी ने दिया निर्देश : गत शुक्रवार को पूर्व विधायक पर दर्ज प्राथमिकी के बाद एसपी ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है. मंगलवार को भी विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ शशि शंकर कुमार एसपी राजीव रंजन के कार्यालय पहुंचे. बताया जाता है कि एसपी ने एसडीपीओ को पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया.
विशेष टीम कर रही है छापेमारी : एसपी
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को कड़ा निर्देश दिया गया है. टीम के द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी के इस टीम को सभी तकनीकी सुविधा मुहैया करा दी गयी है. किसी भी पल पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हो सकती है. पूर्व विधायक व उनके रिश्तेदार की आपराधिक छवि की जांच के बाद जारी लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम को लिखा जायेगा.
राजीव रंजन, एसपी, बांका

Next Article

Exit mobile version