बीबी गुड़िया को खून की कमी, इलाज जारी
भागलपुर : चिकित्सकों की लापरवाही से आपरेशन के बाद लगा टांका खुलने के बाद पुन: भरती हुई बीबी गुड़िया का सदर हाॅस्पिटल में इलाज जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक गुड़िया को खून कमी है, इसलिए उसे रिकवर होने में थोड़ा वक्त लगेगा. टांका पुन: उसे लगा दिया गया है. बुधवार को इशाकचक की गुड़िया को […]
भागलपुर : चिकित्सकों की लापरवाही से आपरेशन के बाद लगा टांका खुलने के बाद पुन: भरती हुई बीबी गुड़िया का सदर हाॅस्पिटल में इलाज जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक गुड़िया को खून कमी है, इसलिए उसे रिकवर होने में थोड़ा वक्त लगेगा. टांका पुन: उसे लगा दिया गया है. बुधवार को इशाकचक की गुड़िया को स्लाइन चढ़ाया गया. ब्लड प्रेशर उसका लगातार बढ़ा है. परिजनों ने बताया कि वह बात कर रही है.