एटीएम खाली, 70 लाख का कारोबार प्रभावित
खासकर छात्र व बाहर से अाये लोगों को हो रही परेशानी भागलपुर : शहर के 60 फीसदी एटीएम में पैसा नहीं होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर छात्र व निम्न मध्यवर्गीय लोगों को पैसे के लिए एटीएम-एटीएम भटकना पड़ रहा है. इसका बाजार पर सीधा पड़ना शुरू हो गया […]
खासकर छात्र व बाहर से अाये लोगों को हो रही परेशानी
भागलपुर : शहर के 60 फीसदी एटीएम में पैसा नहीं होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर छात्र व निम्न मध्यवर्गीय लोगों को पैसे के लिए एटीएम-एटीएम भटकना पड़ रहा है. इसका बाजार पर सीधा पड़ना शुरू हो गया है. रोजाना 60 से 70 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
113 में 60 एटीएम में पैसा नहीं: शहर में 113 एटीएम है. 60 एटीएम में कैश नहीं था, तो कोई बंद पड़ा था. बांकी एटीएम वैसे थे, जो ब्रांच से जुड़े एटीएम थे. खासकर बाजार क्षेत्र के एटीएम की हालत अधिक खराब दिखी. डॉ आरपी रोड स्थित एसबीआइ का एटीएम बंद पड़ा था. खलीफाबाग चौक पर आइडीबीआइ एटीएम का आधा शटर गिरा हुआ था. अधिकतर ग्राहक शटर गिरा देख लौट रहे थे. आदमपुर चौक स्थित आइसीआइसीआइसी बैंक का एटीएम कई दिनों से बंद दिख रहा है.
कारोबार पर असर
चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अशोक भिवानीवाला ने बताया कि तीन-चार दिन से शहर के एटीएम से पैसा गायब हो गये हैं. एक अनुमान के अनुसार रोजाना 70 लाख रुपये तक कारोबार प्रभावित हो रहा है. मोबाइल विक्रेता अभिनव ने बताया कि दो दिन पहले सर्वर डाउन होने से स्वैप मशीन से पेमेंट लेने में दिक्कत हुई.