10 घंटे बाद हटा जाम, फिर महाजाम

ओवरलोडिंग से रोष . बुधवार की रात जगदीशपुर के चालकों ने किया था जाम ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार रात करीब 10:30 बजे स्थानीय ट्रक चालकों द्वारा भागलपुर-दुमका मार्ग पर किया गया जाम गुरुवार की सुबह आठ बजे समाप्त तो हुआ, लेकिन इसके बाद दिन भर इस मार्ग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 5:11 AM

ओवरलोडिंग से रोष . बुधवार की रात जगदीशपुर के चालकों ने किया था जाम

ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार रात करीब 10:30 बजे स्थानीय ट्रक चालकों द्वारा भागलपुर-दुमका मार्ग पर किया गया जाम गुरुवार की सुबह आठ बजे समाप्त तो हुआ, लेकिन इसके बाद दिन भर इस मार्ग पर महाजाम लग गया. लगभग 12 किमी तक वाहनों की कतारें लग गयीं. जाम में फंसे लोग इस भीषण गरमी में त्राहिमाम कर उठे.
जगदीशपुर : रात भर जाम रहने के बाद जमनी पंचायत के मुखिया मो चांद आलम व अन्य प्रबुद्ध लोगों के समझाने पर स्थानीय ट्रक चालकों ने गुरुवार की सुबह जाम तो हटा लिया, लेकिन दर्जनों ओवरलोड ट्रकों को रोके रखा ओर उनके खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे. कार्रवाई के इंतजार मे दोपहर तक ओवरलोड ट्रकों को बढ़ने नहीं दिया. बाद मे उन्हें डीवीसी चौक तक बढ़ने दिया, लेकिन देर शाम तक ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई नहीं हुई.
रात भर जाम के कारण फंसे थे ट्रक : इधर रात भर जाम लगे रहने के कारण अन्य ट्रक भी फंसे रहे. इस वजह से गुरुवार को दिनभर भागलपुर-दुमका मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा. शाम करीब चार बजे जगदीशपुर पुलिस ने काफी मशक्कत से आवागमन सुचारु कराया. इस दौरान स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों, आॅफिस जाने वाले कर्मियों तथा दैनिक कार्यों के सिलसिले मे भागलपुर जाने-आने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. शव वाहन व रोगियों को ले जा रहे वाहन भी जाम मे घंटों फंसे रहे.
12 किमी तक थी वाहनों की कतारें : नो इंट्री मे ट्रकों के फंसे रहने के कारण जमनी चौक से लेकर अंगारी मोड़ तक करीब 12 किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी.
वैकल्पिक रास्ते तलाशते रहे लोग : जगदीशपुर मार्ग पर दिनभर जाम रहा. सबसे अधिक जाम बैजानी फुलवरिया, टुट्टा पुल, मखना, बलुआचक चौक व पुरैनी बाजार में था. लोगों को इससे निकलने में तीन से चार घंटे लग रहे थे. बड़े वाहन और यात्री बस ही नहीं ऑटो, मोटरसाइकिल और पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी. लोग किसी तरह जाम से निकलने के लिए छटपटा रहे थे. किसी को यदि जगदीशपुर मार्ग से होकर कोई अन्य गुजरने वाला रास्ता या गली दिखाई पड़ती तो लोग उसी होकर निकलने लगते. शाम चार बजे जब मार्ग क्लीयर हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली.
बिना सूचना के जाम करने पर होगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष
इधर ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई के नाम पर बिना सूचना के जाम करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने जाम करने वाले कई लोगों की पहचान कर ली है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ट्रक चालकों ने बुधवार की रात अचानक जाम कर दिया, जिसके कारण लोग परेशान रहे. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अपने स्तर से ओवरलोड ट्रकों पर भी कार्रवाई करने की भी बात कही.
हम चलते हैं अंडरलोड, झारखंड से आते हैं ओवरलोड बालूवाले ट्रक
जगदीशपुर क्षेत्र के ट्रक चालकों ने निर्धारित क्षमता से अधिक बालू लाद कर चलने वाले ट्रकों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए जमनी मोड़ के पास बुधवार की रात 10:30 बजे सड़क जाम कर दिया था. स्थानीय ट्रक चालकों का कहना था कि हमलोग बांका के घाटों पर अपने ट्रकों में बालू अंडरलोड करवाते हैं, लेकिन झारखंड से आने वाले ट्रक ओवरलोड होते हैं. ओवरलोड बालू जल्द और अधिक मुनाफे में बिक जाता है, लेकिन अंडरलोड बालू के खारीदार नहीं मिलते. इस कारण हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version