जमीन विवाद में गोली मार कर किया घायल

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के कथौनी गांव मे गुरुवार की देर रात जमीन विवाद में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे वीरेंद्र तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली लगने बाद परिजनों ने उसे प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 5:11 AM

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के कथौनी गांव मे गुरुवार की देर रात जमीन विवाद में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे वीरेंद्र तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली लगने बाद परिजनों ने उसे प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. वीरेंद्र तांती की उसके बांह मे गोली लगी है. उसकी दोनो बांहें जख्मी हो गयी हैं.

परिजनों ने बताया कि वीरेन्द्र फुलवरिया स्थित एक गैरेज मे काम करता है. गुरुवार की रात करीब दस बजे काम से लौटा तो उसके बड़े भाई रोहित तांती, उसके साले बलराम तांती तथा रोहित तांती के पुत्र सौरभ तांती व कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर

दी. फिर उसपर गोली चला दी. घटना के पीछे दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. काफी समय से दोनों में विवाद चल रहा है. मारपीट में वीरेंद्र तांती की पत्नी गौरी देवी भी घायल हो गयी. उसका इलाज मायागंज में चल राहा है. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version