प्रत्याशियों ने लजीज व्यंजन से लुभाने का किया प्रयास
भागलपुर: नगर निगम चुनाव में एक दिन बाकी है. प्रत्याशियों ने जीत के लिए हर ताकत लगा दी है. शहर का कोई वार्ड अछूता नहीं रहा, जहां भोज का आयोजन नहीं हो. इस उत्सव में शोर-गुल कम और महफिल में लजीज व्यंजन सजे थे. जो भी लोग आते, उन्हें अपना वोट बैंक माना जाता था. […]
भागलपुर: नगर निगम चुनाव में एक दिन बाकी है. प्रत्याशियों ने जीत के लिए हर ताकत लगा दी है. शहर का कोई वार्ड अछूता नहीं रहा, जहां भोज का आयोजन नहीं हो. इस उत्सव में शोर-गुल कम और महफिल में लजीज व्यंजन सजे थे. जो भी लोग आते, उन्हें अपना वोट बैंक माना जाता था. इसमें प्रत्याशी कहीं सामने नहीं दिख रहे थे. बस प्रत्याशी के विश्वसनीय लोग सारी व्यवस्था करते हुए दिखे.
वार्ड चार, 34 व 35 में चिकेन-चावल का दौर : वार्ड चार, 34 व 35 में चिकेन चावल मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गयी थी. यहां पर सुबह मटन-पुलाव, तो शाम को पूड़ी सब्जी की व्यवस्था की गयी थी. वहीं वार्ड 21 व 18 में पूड़ी-सब्जी व मिठाई की व्यवस्था थी. अलग-अलग मोहल्ले के वोट बैंक के रूप में पहचान रखने वाले लोग भी अलग-अलग समय प्रत्याशियों से अपनी जुगत लगा कर कमाई कर रहे थे, तो इस भोज का आनंद भी जम कर उठा रहे थे. इनमें कुछ नीति-निर्धारक बन कर प्रत्याशियों को अपने इशारा पर नचा रहे थे. वार्ड 49 में एक युवा प्रत्याशी ने पुलाव व चिकेन का भोज देकर खासकर युवा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया.
वार्ड नौ-10 में शराब व ताड़ी की महफिल सजने की चर्चा : वार्ड नौ व 10 में शराब व ताड़ी की महफिल सजने की खूब चर्चा रही. लोगों का कहना था कि वार्ड नौ में ताड़ी काे केन में शौकीन लोगों के घर-घर भेजा गया. वार्ड 36 में मछली, अंडा व अन्य प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था की गयी.