तेज धूप में भी दिन भर समर्थकों के साथ घूमते रहे प्रत्याशी

भागलपुर: रविवार को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम तक प्रचार कार्य में सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी. सुबह सात बजे से ही कोई सौ, तो कोई पांच सौ और कोई हजार की संख्या में अपने समर्थकों और वार्ड के लोगों के साथ प्रचार कार्य में लगा रहा. प्रत्याशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 10:31 AM
भागलपुर: रविवार को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम तक प्रचार कार्य में सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी. सुबह सात बजे से ही कोई सौ, तो कोई पांच सौ और कोई हजार की संख्या में अपने समर्थकों और वार्ड के लोगों के साथ प्रचार कार्य में लगा रहा. प्रत्याशियों ने हर घर के दरवाजे पर अंतिम दस्तक दी और वोट रूपी आशीर्वाद मांगा.

पुरुषों की तरह महिलाओं ने भी झुंड में निकल कर अपनी ताकत दिखायी. हर वार्ड के गली-मोहल्ले में सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप की परवाह किये बगैर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार कार्य में लगे रहे. चुनाव लड़ रहे राजेश वर्मा, डॉ प्रीति शेखर, सीमा साहा, राकेश दुबे उर्फ गुड्डू दुबे, पत्नी निशा दुबे, सदानंद चौरसिया, संतोष कुमार, अशोक यादव, नन्ही बेगम, खुशबू कुमारी, रश्मि रंजन सहित कई प्रत्याशी के भाग्य का फैसला वार्ड की जनता 21 मई को करेगी. कई महारथी इस महासंग्राम में जोर लगाये हैं, जिसका समाज में खास असर है. बरारी में अपना खास असर दिखाने वाले पवन सिंह,अजय सिंह, देवी मंडल, आदि लाेग भी चुनाव प्रचार में लगे हैं.
झोपड़पट्टी इलाके में भोज का इंतजाम : झोपड़पट्टी इलाके में गुरुवार से ही प्रत्याशियाें द्वारा खाना का इंतजाम किया जा रहा है. हर दिन दाल-भात चोखा से वोटरों की खातिरदारी की जा रही है. शाकाहरी के लिए पूड़ी, सब्जी, खीर, मिठाई, दही आदि का इंतजाम किया गया है.
रात भर जग कर वोटर को किया जा रहा मैनेज
शुक्रवार से ही प्रत्याशी के समर्थक और खुद प्रत्याशी वोट को मैनेज करने के खेल में जुट गये हैं. इस खेल में सबसे बड़क खिलाड़ी को लगाया गया है, ताकि हर खेल सही चला जाये और मतदान के दिन इसका असर दिखे. पांच दिन से रात भर जग कर वोट मैनेज करने का खेल शुरू हो गया है. शनिवार को इस तरह का खेल और तेज होगा.

Next Article

Exit mobile version