भागलपुर से पहली बार मालवाहक रैक रवाना

भागलपुर : अभी तक भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बाहर के राज्याें से मालवाहक रैक अनलोड होते थे. लेकिन भागलपुर रेलवे स्टेशन ने एक नया इतिहास रच दिया. इस स्टेशन से 40 बोगी वाला एक रैक (सभी बोगी में मकई भरा हुआ था) शुक्रवार को चैन्नई के नामकल के लिए रवाना किया गया. पहली बार इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 10:34 AM
भागलपुर : अभी तक भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बाहर के राज्याें से मालवाहक रैक अनलोड होते थे. लेकिन भागलपुर रेलवे स्टेशन ने एक नया इतिहास रच दिया. इस स्टेशन से 40 बोगी वाला एक रैक (सभी बोगी में मकई भरा हुआ था) शुक्रवार को चैन्नई के नामकल के लिए रवाना किया गया. पहली बार इस रैक के रवाना होने से भागलपुर को बहुत अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई.

इस रैक से भागलपुर रेलवे स्टेशन को 72 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. रेलवे स्टेशन मैनेजर ओंकार प्रसाद ने बताया कि यहां से पहली बार माल लोड कर रैक बाहर के राज्य के रवाना हुआ है. वहीं मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वरीय मंडल प्रबंधक राजीव रंजन को जाता है. आने वाले दिनों में भागलपुर स्टेशन से और रैक जायेगा.

Next Article

Exit mobile version