भीड़ इतनी थी कि ट्रेन में दो महिला यात्री के बेहोश होने की चर्चा है. आरपीएफ इंस्पेेक्टर और जीआरपी थाना प्रभारी और पुलिस बल के स्थिति खुद खराब थी. ट्रेन छूटने के बाद दर्जनों यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और टिकट रिफन्ड की करने को कहने लगे. यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद के चेंबर में घुसकर उनसे बहस भी किया. स्टेशन अधीक्षक का कहना था कि आप को दूसरे ट्रेन में जाने का परमिशन दिलवा देंगे. लेकिन टिकट लौट नहीं सकता. करीब दो घंटे तक यह स्थिति बनी रही.
यात्री मो सरवर आलम सहित कई यात्रियों ने बताया कि हमें छात्रों ने बोगी में चढ़ने नहीं दिया. कई यात्री ने कहा कि हमारा तत्काल का टिकट है. हमें पैसे रिफल्ड कर दें. ओंकार प्रसाद ने कहा कि जिन यात्रियों का ट्रेन छूटा था उन्हें दूसरे ट्रेन में सफर करने की व्यवस्था कर दी गयी.