राजनीति के भागीदार बनें, वोट करें

भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में आयोजित संगोष्ठी में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने कहा कि मतदान का अधिकार कतई नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसे लोग संकीर्ण मानसिकता के होते हैं, जो यह कहते हैं कि वोट से हमें क्या मतलब है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 10:35 AM
भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में आयोजित संगोष्ठी में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने कहा कि मतदान का अधिकार कतई नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसे लोग संकीर्ण मानसिकता के होते हैं, जो यह कहते हैं कि वोट से हमें क्या मतलब है. राजनीति से हमारा भविष्य तय होता है, तो हमें इसका भागीदार जरूर बनना चाहिए. ऐसा करने के बाद ही हमारा स्थानीय शासन सफल होगा. डेमोक्रेसी में समाचार पत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है.
समाचार पत्र द्वारा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर रूप से कराये जाने चाहिए. जनता जागरूक होगी, तभी समाज विकसित होगा. कुलपति ने कहा कि नगर निकाय व पंचायत चुनाव में बिहार सरकार ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर समाज में बेहतर संदेश दिया है. यह देश कल्पना चावला जैसी नारियों का है. यहां पार्षद पति को नहीं, बल्कि खुद पार्षद को निर्णय लेना चाहिए. नारी नेतृत्व करेंगी, तो प्रजातंत्र को मजबूत करने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा. अतिथियों का स्वागत व आखिर में धन्यवाद ज्ञापन प्रो फारुक अली ने किया.
कुलपति ने की घोषणा : सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों का विवि करेगा आयोजन
प्रभात संगोष्ठी में कुलपति प्रो झा ने यह घोषणा की कि विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए उन्होंने विभिन्न कॉलेजों व विभागों से प्रस्ताव देने को कहा, ताकि इसके लिए ग्रांट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये. ऐसे कार्यक्रमों में देश के विभिन्न कोनों से विद्वानों को आमंत्रित किया जायेगा. विश्वविद्यालय यह चाहता है कि हम सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें.
संगोष्ठी में मुख्य रूप से ये हुए शामिल
कुलपति प्रो नलिनी कांत झा, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति व टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो फारुक अली, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो एके श्रीवास्तव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, परिधि के उदय, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की शिक्षक छाया पांडेय, चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह, समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, जीवन जागृति सोसाइटी के सचिव सोमेश आदि.

Next Article

Exit mobile version