17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के 440 बूथों पर 4.16 लाख मतदाता आज करेंगे मतदान

भागलपुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल हो चुकी है. अब मतदाताओं की बारी है. नगर निगम भागलपुर, नगर परिषद सुल्तानगंज, नगर पंचायत कहलगांव व नवगछिया में 440 बूथों पर 4 लाख 16 हजार 368 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. तकरीबन 2 […]

भागलपुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल हो चुकी है. अब मतदाताओं की बारी है. नगर निगम भागलपुर, नगर परिषद सुल्तानगंज, नगर पंचायत कहलगांव व नवगछिया में 440 बूथों पर 4 लाख 16 हजार 368 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. तकरीबन 2 हजार कर्मचारी साजोसामान के साथ बूथ पर पहुंच चुके हैं. जिले में 6 चलंत और 8 आदर्श मतदान केंद्र बनाये

गये हैं.
भागलपुर के 440 बूथों…
चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के लिए जिले को 5 सुपरजोन, 22 जोन व 56 सेक्टरों में बांटा गया है. अंतरराज्यीय, अंतर जिला व जिले के अंदर 20 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार,
नवगछिया पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए सभी जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सुबह छह बजे मतदान केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया है. मतदान के दिन जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. नगर निगम में राजीव सिंह निर्वाची पदाधिकारी हैं जबकि सुल्तानगंज में सदर एसडीओ, कहलगांव में डीसीएलआर व नवगछिया में पीजीआरओ निर्वाची पदाधिकारी हैं.
नगर निकाय चुनाव : पहला चरण
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
जिले को 5 सुपरजोन, 22 जोन व 56 सेक्टरों में बांटा गया, 20 चेक पोस्ट बने
करीब दो हजार कर्मचारी साजोसामान के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
जिले में छह चलंत व आठ आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये गये
राज्य के 35 जिलों के 100 नगर निकायों में पड़ेंगे वोट
पटना. नगरपालिका आम निर्चाचन के पहले चरण की तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार की सुबह सात बजे से सौ नगरपालिकाओं में मतदान आरंभ हो जायेगा. मतदान पांच बजे तक होगा. मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से करायी जायेगी. मतदान इवीएम से कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. पहले चरण के मतदान में कुल 51 लाख आठ हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पहले चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए राज्य भर में कुल 5306 बूथ स्थापित किये गये हैं. इस चरण में कुल 12978 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि 35 जिलों में 100 नगर निकायों में मतदान कराया जा
रहा है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 492 प्रत्याशी गया नगर निगम क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके बाद भागलपुर नगर निगम में 391 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के प्रत्याशियों की संख्या तीसरे स्थान पर है. यहां से 384 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
गया ननि में 271 महिल प्रत्याशी
पहले चरण के मतदान में सबसे कम 40 प्रत्याशी गोपालगंज जिले की नगर पंचायत कटैया में हैं. दूसरे स्थान पर 43 प्रत्याशी किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत में हैं. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 271 महिला प्रत्याशी गया नगर निगम क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. सबसे कम 19 महिला प्रत्याशी रोहतास जिलेकी नगरपंचायत नोखा से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि नगरपालिकाओं के उत्क्रमण के बाद छह नगरपालिकाओं में मतदान नहीं कराया जा रहा है. इन नगरपालिकाओं में वार्डों को सीमांकन का काम किया जा रहा है.
बनाया गया नियंत्रण कक्ष : जिन नगरपालिकाओं में फिलहाल चुनाव नहीं कराया जा रहा है उसमें नगर परिषद दाउदनगर, नगर परिषद बांका, नगर परिषद महनार, नगर परिषद बिक्रमगंज और नगर निगम छपरा शामिल हैं. सीमांकन के बाद इन नगरपालिकाओं में चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जायेगा
. पहले चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0612-2506994 है और फैक्स नंबर-0612-2507847 है. नियंत्रण कक्ष सुबह 6.30 बजे से रात्रि के नौ बजे तक काम करेगा. नियंत्रण कक्ष में कोई भी मतदाता मतदान से संबंधित सूचना, आपत्ति और अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें