बुजुर्ग बुनकर को ट्रक ने रौंदा, मौत

भागलपुर: घंटा घर के पास मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे तेज गति में आ रहा ट्रक ने बड़ी खंजरपुर के बुजुर्ग बुनकर मो सबूल को रौंद दिया, जिससे उनकी अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गयी है. आदमपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहर लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 10:35 AM

भागलपुर: घंटा घर के पास मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे तेज गति में आ रहा ट्रक ने बड़ी खंजरपुर के बुजुर्ग बुनकर मो सबूल को रौंद दिया, जिससे उनकी अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गयी है.

आदमपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय (नौ लक्खा कोठी) भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि वे बाजार में घूम-घूम कर ऑर्डर लेने के बाद घर में कपड़ा तैयार करता था. घटना से पूर्व वे सोनापट्टी से ऑर्डर ले कर साइकिल से घर लौट रहे थे. घंटा घर के पास पहुंचते ही ट्रक रौंद कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि अंधेरा रहने के कारण केवल ट्रक नंबर प्लेट पर ‘एमपी’ लिखा ही पढ़ सके हैं. पूरा नंबर नोट नहीं कर सके.

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि घटना के बाद पुलिस उन्हें उठा कर पहले आदमपुर थाने ले गयी. इसके बाद इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले गयी. जहां भरती होने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. अगर पुलिस समय से अस्पताल पहुंचाती तो उसका समुचित इलाज संभव हो पाता और जान भी बच सकती थी. घटना के बाद बड़ी खंजरपुर के लोगों का नौ लक्खा कोठी में जमावड़ा हो गया है और पुलिस के इस रवैये से परिजन व मोहल्ले के लोग नाराज हैं.

Next Article

Exit mobile version