भागलपुर : नगर निकाय चुनाव में एक बार फिर कहलगांव के शहरी वोटरों ने हिम्मत दिखायी और वोट देने घर से निकले. वर्ष 2012 व 2017 के वोट फीसदी की बात करें, तो कहलगांव नगर पंचायत के वोटरों ने अपने ही रिकार्ड तोड़ दिये. वर्ष 2012 में कहलगांव नगर पंचायत में 62 फीसदी वोट पड़े […]
भागलपुर : नगर निकाय चुनाव में एक बार फिर कहलगांव के शहरी वोटरों ने हिम्मत दिखायी और वोट देने घर से निकले. वर्ष 2012 व 2017 के वोट फीसदी की बात करें, तो कहलगांव नगर पंचायत के वोटरों ने अपने ही रिकार्ड तोड़ दिये. वर्ष 2012 में कहलगांव नगर पंचायत में 62 फीसदी वोट पड़े थे, जो इस बार बढ़ कर 65 फीसदी हो गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
नगर निगम भागलपुर के वोटरों ने वर्ष 2012 से अधिक मतदान किया. उनका वोट फीसदी पिछले निकाय चुनाव के 45 फीसदी से बढ़ कर 52 फीसदी रहा. सुलतानगंज नगर परिषद व नवगछिया नगर पंचायत के वोटराें ने भी पुराने निकाय चुनाव की तुलना में अधिक वोट डाला.
निगम क्षेत्र में सबसे कम वोट का नहीं समझ आ रहा मतलब : नगर निगम क्षेत्र में पिछले निकाय चुनाव की तर्ज पर सबसे कम वोट डालने का मतलब समझ में नहीं आ रहा है. निगम के स्मार्ट शहर में शामिल होने के बावजूद लोग वोट डालने आगे नहीं आये.
भागलपुर में सबसे कम निकले वोटर
कहलगांव के वोटर एक बार फिर निकले