एक्जाम टाइम. विवि ने जारी किया परीक्षा केंद्र
Advertisement
30 केंद्रों पर होगी पार्ट थ्री की परीक्षा
एक्जाम टाइम. विवि ने जारी किया परीक्षा केंद्र भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से छह जून से ली जानेवाली पार्ट थ्री परीक्षा-16 के परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी गयी है. मुख्यालय व बाहरी कॉलेज को मिला कर 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से छह जून से ली जानेवाली पार्ट थ्री परीक्षा-16 के परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी गयी है. मुख्यालय व बाहरी कॉलेज को मिला कर 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि टीएनबी कॉलेज में बीएन कॉलेज व एसडीएमवाई कॉलेज का सेंटर बनाया गया है.
मारवाड़ी कॉलेज में सीएम कॉलेज व एमएसीपीवाई का सेंटर बनाया है. एसजेएम कॉलेज में एसएम कॉलेज का केंद्र बनाया गया है. बीएन कॉलेज में मुरारका कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज. एसएम कॉलेज में टीएनबी कॉलेज व एमएस कॉलेज. टीएनबी लॉ कॉलेज में एमएम कॉलेज व ताड़र कॉलेज. एमएस कॉलेज में पीएनए साइंस कॉलेज व एसजेएम कॉलेज.
एमएम कॉलेज में डीएनएस कॉलेज. पीबीएस कॉलेज बांका में एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज व एसपीवाई कॉलेज कटोरिया. मुरारका कॉलेज में आरएस कॉलेज, एचएस कॉलेज व एके गोपालन कॉलेज. जीबी कॉलेज में एमएएम कॉलेज, जेपी कॉलेज व बीएलएस कॉलेज. एमएएम कॉलेज में जीबी कॉलेज व एलएनबीजे कॉलेज. एसएसपीएस कॉलेज में एस कॉलेज, एस नगर बांका व पीबीएस कॉलेज बांका. कोसी कॉलेज में महिला कॉलेज खगड़िया, केडीएस कॉलेज व एमएस कॉलेज अलौली.
ताड़र कॉलेज में एसएसवी कॉलेज कहलगांव. केकेएम कॉलेज में एसएई कॉलेज जमुई व एसपीएसडब्ल्यू कॉलेज जमुई. आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में बीआरएम कॉलेज व आइएन कॉलेज घुसैठ. बीआरएम कॉलेज मुंगेर में जमालपुर कॉलेज व जेआरएस कॉलेज जमालपुर. जमालपुर कॉलेज में एसबीएन कॉलेज. आइएन कॉलेज घुसैठ में आर लाल कॉलेज लखीसराय. महिला कॉलेज खगड़िया में कोसी कॉलेज व केएमडी कॉलेज. जेआरएस कॉलेज जमालपुर में आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर व जेएमएस कॉलेज मुंगेर. बीएनएम कॉलेज में केएसएस कॉलेज लखीसराय. केएसएस कॉलेज लखीसराय में बीएनएम कॉलेज व एसके कॉलेज.
आर लाल कॉलेज लखीसराय में महिला कॉलेज बड़हिया. आरडी कॉलेज शेखपुरा में एसजीएसएम कॉलेज शेखपुरा, एसकेआर कॉलेज बरबीघा व एसएस कॉलेज मेहुस. एसजीएसएम कॉलेज में सीएनबी कॉलेज व आरडी कॉलेज शेखपुरा. एसएसवी कॉलेज कहलगांव में सबौर कॉलेज. एसएई कॉलेज जमुई में पीपीवाई कॉलेज व डीआरएस कॉलेज सिकंदरा. एसके कॉलेज में डीएसएम कॉलेज झाझा व केकेएम कॉलेज जमुई का केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र बनाये गये कॉलेजों के प्राचार्य को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.
नेट कोचिंग बंद होने से छात्रों को नुकसान
यूजीसी की ओर से विवि में संचालित नेट कोचिंग बंद करने पर छात्र राजद विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने इसे छात्रों के लिए नुकसान बताया है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत कोर्स को विवि द्वारा बंद किया जा रहा है. अविलंब नेट कोचिंग शुरू की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement