हरियाणा से कमा कर लौट रहे युवक की ट्रेन से कट कर मौत
नवगछिया रेलवे स्टेशन के पाया नंबर 50 के पास हुआ हादसा नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया रेलवे स्टेशन के पाया नंबर 50 के पास मंगलवार को किसी ट्रेन की चपेट में आने से अररिया जिला के अरावली थाना निवासी बालेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र दीपक यादव की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर […]
नवगछिया रेलवे स्टेशन के पाया नंबर 50 के पास हुआ हादसा
नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया रेलवे स्टेशन के पाया नंबर 50 के पास मंगलवार को किसी ट्रेन की चपेट में आने से अररिया जिला के अरावली थाना निवासी बालेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र दीपक यादव की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर नवगछिया जीआरपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. शव के पास से बरामद रेल टिकट, वोटर आइडी कार्ड और मृतक के कपड़े की जेब से मिली डायरी में लिखे फोन नंबर से उसके परिजनों को सूचना दी गयी.
सूचना मिलेन के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी प्रभा देवी ने रोते-रोते बताया कि उसके पति दीपक पिछले 18 वर्षों से हरियाणा के सोनीपत में मजदूरी करते थे. वह छुट्टी लेकर घर आ रहे थे. घर में वृद्ध सुसुर हैं. पति की ही कमाई से घर चलता था. उसका छोटा भाई प्रमोद यादव गांव में ही मजदूरी करता है. मृतक को एक पांच साल का और दूसरा तीन साल का बेटा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.