भागलपुर : मायागंज में 9800 नयी व करीब 5200 पुरानी चादर रहने के बावजूद मायागंज हॉस्पिटल में भरती अधिकतर मरीजों के बेड पर चादर नहीं बिछ रही. इस खबर को जब प्रभात खबर ने प्रकाशित किया, तो कमिश्नर ने इसे संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक से पूछ ही दिया कि आखिर मरीजों के बेड पर चादर क्यूं नहीं बिछ रही है.
बीते दिनों कमिश्नर ने हॉस्पिटल की मैनेजर को भी अपने कार्यालय में तलब किया था. अधीक्षक ने हॉस्पिटल के सभी वार्डों के हेड सिस्टर व हेल्थ मैनेजर को तलब करते हुए हिदायत दी कि अगर किसी मरीज के बेड पर चादर बिछी नहीं दिखी, तो संबंधित नर्स व हेल्थ मैनेजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.