मरीजों के बेड पर क्यों नहीं बिछ रही चादर : आयुक्त

भागलपुर : मायागंज में 9800 नयी व करीब 5200 पुरानी चादर रहने के बावजूद मायागंज हॉस्पिटल में भरती अधिकतर मरीजों के बेड पर चादर नहीं बिछ रही. इस खबर को जब प्रभात खबर ने प्रकाशित किया, तो कमिश्नर ने इसे संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक से पूछ ही दिया कि आखिर मरीजों के बेड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 6:04 AM

भागलपुर : मायागंज में 9800 नयी व करीब 5200 पुरानी चादर रहने के बावजूद मायागंज हॉस्पिटल में भरती अधिकतर मरीजों के बेड पर चादर नहीं बिछ रही. इस खबर को जब प्रभात खबर ने प्रकाशित किया, तो कमिश्नर ने इसे संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक से पूछ ही दिया कि आखिर मरीजों के बेड पर चादर क्यूं नहीं बिछ रही है.

बीते दिनों कमिश्नर ने हॉस्पिटल की मैनेजर को भी अपने कार्यालय में तलब किया था. अधीक्षक ने हॉस्पिटल के सभी वार्डों के हेड सिस्टर व हेल्थ मैनेजर को तलब करते हुए हिदायत दी कि अगर किसी मरीज के बेड पर चादर बिछी नहीं दिखी, तो संबंधित नर्स व हेल्थ मैनेजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

आखिर कैसे ब्लड बैंक की गैलरी में दो दिनों तक पड़ी रही लाश: 21 मई को अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद घंटों लाश पड़ी रहने संबंधित खबर पर कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व हॉस्पिटल मैनेजर चंद्रकांता को तलब कर लिया.
मरीज को चादर नहीं दी, तो जायेगी मैनेजर की नौकरी : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि अस्पताल में अगर मरीज को चादर नहीं मिली, तो संबंधित वार्ड के हेल्थ मैनेजर की नौकरी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version