अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम पर नहीं बन रही सहमति
कहलगांव: नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाने के लिए गरम गुट ने अपने पक्ष में 11 वार्ड सदस्य जुटा तो लिये हैं, लेकिन इनमें भी आपस में किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों की मानें, तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन चेहरे दावा […]
कहलगांव: नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाने के लिए गरम गुट ने अपने पक्ष में 11 वार्ड सदस्य जुटा तो लिये हैं, लेकिन इनमें भी आपस में किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों की मानें, तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन चेहरे दावा ठोंक रहे हैं. बताया जाता है कि चार दिन पहले शहर से कुछ दूरी पर इस गुट के वार्ड पार्षदों का जुटान हुआ था.
घंटे भर चली बैठक के बाद दो वार्ड सदस्य वहां से निकल गये और दूसरे गुट जिसे ठंडा गुट का नाम दिया गया है, के मुखिया को बैठक की पूरी जानकारी दे दी. जानकारी के अनुसार नगर अध्यक्ष पद के लिए गरम गुट में वार्ड 14 की पार्षद पासपति देवी, वार्ड नौ की बबीता देवी व वार्ड 04 के अजय कुमार मंडल के नाम की चर्चा चल रही है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड 12 के अक्षय कुमार सिंह, वार्ड 02 के मो शहनवाज उर्फ सन्नो व वार्ड 10 की नूतन कुमारी को दावेदार माना जा रहा है. वैसे इस गुट का दावा है कि दोनों पदों के लिए जल्द ही एक-एक नाम पर सहमति बन जायेगी.
दूसरा गुट वेट एंड वाच की मुद्रा में
सूत्रों की मानें तो यह गुट फिलहाल वेट एंड वाच की रणनीति अपनाये हुए है. पिछले 15 वर्षों से लगातार नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाने वाले स्थानीय विधायक सदानंद सिंह के छोटे भाई निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि हम अपने समर्थक वार्ड सदस्यों से राय ले रहे हैं. सबकी राय के बाद ही हम सक्रिय होंगे. इसके बाद निश्चित तौर पर बहुमत भी जुटा लेंगे.