मारपीट में पांच घायल, पिता के साथ नेवी का जवान हिरासत में

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में बुजुर्ग महिला सहित पांच लोग घायल हो गये जिनका सदर अस्पताल में इलाज किया गया. घटना की सूचना बबरगंज पुलिस को भी दी गयी. मोहद्दीनगर के ही ओमप्रकाश, उसकी पत्नी संगीता देवी, ओमप्रकाश का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 9:10 AM
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में बुजुर्ग महिला सहित पांच लोग घायल हो गये जिनका सदर अस्पताल में इलाज किया गया. घटना की सूचना बबरगंज पुलिस को भी दी गयी. मोहद्दीनगर के ही ओमप्रकाश, उसकी पत्नी संगीता देवी, ओमप्रकाश का पुत्र और नेवी का जवान अनिकेत और उसके भाई अभिषेक पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. ओमप्रकाश और अनिकेत को बबरगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

मारपीट में बुजुर्ग महिला ममता देवी, उनका बेटा हंसराज और संत कुमार, बहू किरण देवी और पोता अभिलाष घायल हैं. किरण देवी और संत कुमार के सिर में चोट है. मारपीट में घायल होने वाले हंसराज ने कहा कि अनिकेत नेवी का जवान है. वह जब भी छुट्टी में घर आता है शराब लेकर आता है. वह घर पर शराब पीता है और नशे की हालत में मारपीट करने लगता है.

शुक्रवार की घटना के बारे में हंसराज ने बताया कि शाम में बिना किसी कारण के अनिकेत, उसके पिता, भाई और मां उसके घर में घुस गये और डंडे से पीटने लगे. उन लोगों ने बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ा. उधर ओमप्रकाश का कहना है कि पहले दूसरे पक्ष ने उसके परिवार वालों के साथ शुक्रवार को दिन में मारपीट की. शाम में फिर से विवाद हुआ उसके बाद मारपीट में वे भी घायल हुए हैं. नेवी के जवान के नशे में होने की बात सामने आने के बाद बबरगंज पुलिस ने उत्पाद विभाग के अधिकारी को जांच करने के लिए बुलाया. उत्पाद विभाग के एसआइ पीएन राय ने ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने के बाद बताया कि अनिकेत शराब के नशे में नहीं है.

मारपीट कर थाना पहुंचा शिकायत लेकर, पकड़ा गया
बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दिन में एक बार विवाद होने के बाद ओमप्रकाश शिकायत लेकर थाना आये थे. शाम में दोबारा घटना हुई तो दूसरे पक्ष के लोग शिकायत लेकर पहुंचे. वे घायल थे इसलिए इंज्युरी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया. उसी दौरान फिर से ओमप्रकाश और उसका बेटा अनिकेत शिकायत लेकर थाना पहुंच गया. उन दोनों को मारपीट के आरोप में हिरासत में ले लिया गया.

Next Article

Exit mobile version