प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह आज नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…

भागलपुर : प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह का शनिवार को मारवाड़ी पाठशाला में आयोजन होगा. बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौर अपने बेहतरीन नगमों से भागलपुर के श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे. इसमें भागलपुर की उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में और समाज के हित में अव्वल दर्जे का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 9:12 AM
भागलपुर : प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह का शनिवार को मारवाड़ी पाठशाला में आयोजन होगा. बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौर अपने बेहतरीन नगमों से भागलपुर के श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे. इसमें भागलपुर की उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में और समाज के हित में अव्वल दर्जे का काम किया है. ये वैसी महिला शख्सियत होंगी, जिन पर इस प्रदेश को नाज है. कार्यक्रम शाम 5.30 बजे से शुरू होगा.
21 महिलाएं होंगी सम्मानित
समारोह में भागलपुर की विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 21 महिलाओं काे सम्मानित किया जायेगा. जिन क्षेत्रों में महिलाएं सम्मानित की जायेंगी, उनमें सामाजिक कल्याण, कला-संस्कृति, खेल, शिक्षा, उद्यमिता, बहादुरी, व्यवसाय, प्रोफेशनल, पंचायत स्तर का कार्य, विधि, चिकित्सा आदि शामिल है.
ऐसे मिलेगा का समारोह का पास
समारोह में शामिल होने के लिए पास की जरूरत होगी. इसके लिए प्रभात खबर के आदमपुर स्थित कार्यालय में प्रभात खबर के सुधी पाठक और विनोद राठौर के फैंस पास ले सकते हैं. पास लेने के लिए प्रभात खबर समाचारपत्र में कार्यक्रम का विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है. इसकी कटिंग प्रभात खबर कार्यालय में जमा कर पास लिया जा सकता है. पास का वितरण सीट की संख्या के आधार पर होगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पास उपलब्ध कराया जायेगा.
विनोद राठौर के प्रमुख गीत
नायक नहीं, खलनायक हूं मैं
ऐसी दिवानगी, देखी नहीं कभी
कोई न कोई चाहिए प्यार करनेवाला
छुपाना भी नहीं आता
डोली तारो, ढोल बाजे

Next Article

Exit mobile version