12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह : बोलीं सांसद, लें संकल्प, महिलाओं के सम्मान की इबारत लिखेंगे…

भागलपुर : सामाजिक सरोकार के तहत प्रभात खबर की ओर से शनिवार को मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आकर भागलपुर का नाम राज्य और देशभर में स्थापित करनेवाली महिलाओं को प्रभात खबर ने सम्मानित किया. राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन व एसएम कॉलेज की […]

भागलपुर : सामाजिक सरोकार के तहत प्रभात खबर की ओर से शनिवार को मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आकर भागलपुर का नाम राज्य और देशभर में स्थापित करनेवाली महिलाओं को प्रभात खबर ने सम्मानित किया. राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन व एसएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो अनुभा राय ने अपराजिता सम्मान से महिलाओं को सम्मानित किया. समारोह को बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौर ने अपनी सुरों से सजाया. चांदनी ने अपनी सुरीली आवाज से गायिकी में उनका साथ निभाया.

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि हम सभी इस मौके पर आज यह संकल्प लें कि महिलाओं के सम्मान की इबारत लिखेंगे. महिलाओं का कहीं अपमान होगा, तो उसका खुल कर विरोध करेंगे और महिलाओं को अपमानित होने से बचायेंगे. प्राचीनकाल से ही सारे महत्वपूर्ण कार्य महिलाओं के जिम्मे सौंपा गया. ब्रह्माजी जब काम का बंटवारा कर रहे थे, तो विद्या देने की जिम्मेवारी सरस्वतीजी को, धन की जिम्मेवारी लक्ष्मीजी को, शक्ति की जिम्मेवारी दुर्गाजी को सौंपी गयी. उन्होंने महिलाओं को शक्ति का रूप बताते हुए संस्कृत का एक श्लोक भी पाठ किया.

प्रभात खबर के बिहार संपादक राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रभात खबर सामाजिक सरोकार के तहत हमेशा से इस तरह के आयोजन करता रहा है. इससे पहले अंग गौरव सम्मान से हमने अंग क्षेत्र के चुनिंदे व्यक्तियों को सम्मानित किया. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे व यूनिट हेड श्याम बथवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. स्थानीय संपादक श्री दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

हम सभी का दायित्व है महिला सशक्तीकरण का आवाहन करना : वीसी

कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने कहा कि महिलाओं की गौरव गरिमा बहुत ही पुराने समय से चली आ रही है. कालिदास विद्वान नहीं बन पाते, गर उन्हें उनकी पत्नी विद्योत्तमा धिक्कारतीं नहीं. आज हमें महिला सशक्तीकरण के लिए आवाहन करने की जरूरत है. इस तरह के कार्यक्रम प्रभात खबर निरंतर करता रहे. युवा समाजसेवी राजेश वर्मा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करने से पूरा समाज और देश सम्मानित होता है. यह एक सराहनीय पहल है.

VIDEO : प्रभात खबर सुर संध्या : सुखविंदर के गीतों पर झूम उठी रांची, जय हो… जय हो…

सम्मान समारोह का मंच संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक डॉ विजय मिश्र और गीत संध्या का मंच संचालन संजीव राठौर ने किया. समारोह में नगर निगम के महापौर दीपक भुवानियां व तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एकेडमिक एडवाइजर प्रो ज्योतिंद्र भी मंचासीन थे. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह की भी उपस्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें