25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर के पीओ को डीएम ने पद से हटाया

नारायणपुर : काम में लापरवाही व अनुशासनहीनता के लिए नारायणपुर के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) जितेंद्र कुमार को डीएम आदेश तितरमारे ने मंगलवार को पदमुक्त कर दिया. उनको खरीक का भी अतिरिक्त प्रभार था. 26 जुलाई 2016 को हुई जिला समन्वयक समिति की बैठक में पीओ जितेंद्र कुमार से उनपर लगे कार्य में लापरवाही […]

नारायणपुर : काम में लापरवाही व अनुशासनहीनता के लिए नारायणपुर के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) जितेंद्र कुमार को डीएम आदेश तितरमारे ने मंगलवार को पदमुक्त कर दिया. उनको खरीक का भी अतिरिक्त प्रभार था.

26 जुलाई 2016 को हुई जिला समन्वयक समिति की बैठक में पीओ जितेंद्र कुमार से उनपर लगे कार्य में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप के लिए स्पष्टीकरण पुछा गया था. पीओ को 60 दिनों के अंदर जिला कार्यालय में अपना जवाब जमा करना था. उन्होंने 28 मार्च 2017 को हुई बैठक में जवाब दिया, जिसमें मनरेगा कार्यों में प्रखंड का रैंक 16वां बताया.

इसका कारण पीओ ने नवनियुक्त महिला कार्यपालक सहायक व पंचायत तकनीकी सहायक को कार्य का अनुभव नहीं होना बताया. इसके अलावा प्राकृतिक आपदा को भी कारण बताया. ग्रामीण विकास विभाग, पटना के पत्रांक 8574 दिनांक 22 सितंम्बर 2009 के निहित प्रावधानों के तहत अपेक्षित प्रगति हासिल नहीं करने, कर्तव्यहीनता, शिथिलता, लापरवाही व अनुशासनहीनता के लिए उन्हें पद से हटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें