profilePicture

संविदा पर नियुक्ति को लेकर बरसे सदस्य

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति के कार्यालय में हुई. बैठक में संविदा पर बहाल लोगों व कॉपी मामले को लेकर सिंडिकेट सदस्य बरसे. बैठक में 15 बिंदु पर चर्चा हुई. करीब चार घंटे तक सिंडिकेट की बैठक चली. पिछले दिनों विवि में बिना विज्ञापन व इंटरव्यू के संविदा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:45 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति के कार्यालय में हुई. बैठक में संविदा पर बहाल लोगों व कॉपी मामले को लेकर सिंडिकेट सदस्य बरसे. बैठक में 15 बिंदु पर चर्चा हुई. करीब चार घंटे तक सिंडिकेट की बैठक चली. पिछले दिनों विवि में बिना विज्ञापन व इंटरव्यू के संविदा पर बहाल करने को लेकर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. विवि प्रशासन से कहा कि नियम के तहत ही संविदा पर लोगों की बहाली करें. इस तरह की गड़बड़ी होती है, तो सदस्य विवि प्रशासन को साथ नहीं देंगे.
एक सदस्य ने बाहर से कॉपी खरीदारी करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सदस्यों ने कहा कि विवि के पास प्रेस है. यहां लगी मशीन शायद ही किसी विवि के पास है. इसके बाद भी कॉपी की छपाई विवि प्रेस में नहीं करायी जा रही है. पूर्व के कुलपति ने सारी कॉपी विवि प्रेस में ही छपाई कराते थे. कागज की कमी आ रही है, तो विवि कागज की व्यवस्था कर प्रेस को दें. इसके अलावा कई और बिंदुओं पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी.
विवि पीआरओ प्रो अशोक ठाकुर ने बताया कि डॉ हरपाल कौर व डॉ विजयकांत दास को लियन दिया गया है. सिंडिकेट ने नयी गाड़ी खरीदारी करने पर हरी झंडी दे दी है. विवि के जो छात्र 2009 से 2013 के बीच पीएचडी कर चुके हैं, या फिर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. उन छात्रों की सूची तैयार कर आगामी सिंडिकेट की बैठक में पास कराने के बाद सरकार को भेजा जायेगा, ताकि वे छात्र भी प्रोफेसर बन सकें. मौके पर कुलपति ने सिंडिकेट के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि विवि के विकास में उनका सहयोग करें.

Next Article

Exit mobile version