एटीएम में रुपये नहीं रहने पर की तोड़फोड़
भागलपुर : शहर की कई एटीएम काफी दिनों से खाली हैं. बुधवार को आक्रोशित लोगों ने शहर के कुछ एटीएम में तोड़फोड़ भी की. शहर के बरारी, तिलकामांझी, कचहरी, आदमपुर रोड सहित दक्षिणी क्षेत्र की कई एटीएम बेकार हो गयी हैं. इससे गुस्साये लोगों ने बुधवार को मिरजान मार्ग के स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक […]
भागलपुर : शहर की कई एटीएम काफी दिनों से खाली हैं. बुधवार को आक्रोशित लोगों ने शहर के कुछ एटीएम में तोड़फोड़ भी की. शहर के बरारी, तिलकामांझी, कचहरी, आदमपुर रोड सहित दक्षिणी क्षेत्र की कई एटीएम बेकार हो गयी हैं. इससे गुस्साये लोगों ने बुधवार को मिरजान मार्ग के स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक की एटीएम के गेट को तोड़ िदया और शीशा फोड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि कहने को तो शहर में कई एटीएम हैं, लेकिन किसी में पैसा नहीं रहता है.