राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के लिए तोड़ा गया जरदालु
सुलतानगंज : जिला प्रशासन की ओर से अंग की सौगात जरदालु आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है. सुलतानगंज के तिलकपुर स्थित मधुवन नर्सरी में इसके संचालक अशोक चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को जर्दालु आम की तोड़ाई हुई. गुरुवार को आम की पैकिंग की जायेगी. दिल्ली के […]
सुलतानगंज : जिला प्रशासन की ओर से अंग की सौगात जरदालु आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है. सुलतानगंज के तिलकपुर स्थित मधुवन नर्सरी में इसके संचालक अशोक चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को जर्दालु आम की तोड़ाई हुई. गुरुवार को आम की पैकिंग की जायेगी. दिल्ली के एक हजार पैकेट व पटना के लिए पांच सौ पैकेट भेजे जायेंगे. दो जून को विक्रमशिला एक्सप्रेस से आम दिल्ली भेजा जायेगा. मैंगो मैन अशोक चौधरी ने बताया कि 50 क्विंटल से अधिक आम तोड़ा गया है.
प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के लिए विशेष गुणवत्ता वाले आम को पैकिंग की जायेगी. इसके लिए पैकेट मधुवन नर्सरी पहुंच गये हैं. पैकेट पर जिला बागवानी मिशन व जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा सप्रेम भेंट जर्दालु आम भागलपुर उत्पादित लिखा हुआ है.
अंग की सौगात जर्दालु आठवीं बार भेजा जा रहा है. जर्दालु आम की खासियत है कि यह सुपाच्य व काफी स्वादिष्ट होता है. पूरे जिले में सुलतानगंज के जर्दालु आम की क्वालिटी को कृषि वैज्ञानिकों ने बेजोड़ माना है.