तिलकामांझी चौक से घंटाघर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
भागलपुर: तिलकामांझी से घंटाघर के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को एक बार फिर शुरू हुआ. सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा के निर्देश पर तिलकामांझी थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी, ट्रैफिक प्रभारी रंजन कुमार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट मनरेगा के पीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक अतिक्रमण हटाया गया. सड़क किनारे […]
भागलपुर: तिलकामांझी से घंटाघर के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को एक बार फिर शुरू हुआ. सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा के निर्देश पर तिलकामांझी थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी, ट्रैफिक प्रभारी रंजन कुमार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट मनरेगा के पीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक अतिक्रमण हटाया गया.
सड़क किनारे दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया. कई जगह चेतावनी देकर दुकानदारों को खदेड़ा गया. सैंडिस के सामने सड़क के दोनों तरफ फल दुकानदारों को सख्ती से हटाया गया. सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने बताया कि तिलकामांझी चौक से घंटाघर तक सड़क किनारे दुकानें नहीं लगने दी जायेगी. प्रत्येक दिन थाना प्रभारी गश्त करके दुकान नहीं लगने देंगे. पुलिस बल की कमी से यह अन्य थाना क्षेत्र में सख्ती से लागू नहीं हो रहा है, लेकिन सभी जगह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा. किसी को भी सड़क अतिक्रमण करने की इजाजत नहीं होगी.
अभियान की सूचना मिलने पर भागे, खत्म होने पर आये : तिलकामांझी चौक से घंटाघर चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने की सूचना आग की तरह फैल गयी. चौक पर फलों की रेहड़ी वाले भाग गये. दोपहर एक बजे तक टीम के रहने से कोई रेहड़ी, दुकान सड़क किनारे नहीं लगी. उनके जाते ही दोबारा चौक पर दुकानें सज गयी.