टीएनबी लॉ कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने पर हंगामा विवि में तालाबंदी, प्रो वीसी को बनाया बंधक, ताेड़फोड़

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज को बार कौंसिल आॅफ इंडिया (बीसीआइ) से मान्यता नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने दूसरे दिन भी टीएमबीयू में जम कर हंगामा किया. छात्र व छात्र नेताओं ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दफ्तर से निकाल कर कमरे में ताले जड़ दिया. विवि के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी गयी. प्रतिकुलपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 9:30 AM
भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज को बार कौंसिल आॅफ इंडिया (बीसीआइ) से मान्यता नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने दूसरे दिन भी टीएमबीयू में जम कर हंगामा किया. छात्र व छात्र नेताओं ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दफ्तर से निकाल कर कमरे में ताले जड़ दिया. विवि के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी गयी.
प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद को बंधक बना लिया गया. हो हंगामे के दौरान कुरसियां और दरवाजे में लगे शीशे भी टूट गये. विद्यार्थियों ने गेट के पास बैठ कर टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल और कुलपति के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. मान्यता नहीं तो परीक्षा नहीं की मांग पर वह अडिग दिखे. इस दौरान प्रॉक्टर और सीसीडीसी के साथ विद्यार्थियों की तीखी बहस भी हुई. हो हंगामे के बीच एसडीओ रोशन कुशवाहा और सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर भी मौके पर पहुंचे. शाम में पुलिस, जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ छात्रों की बैठक हुई. बैठक में प्रति कुलपति प्रो रामयतन प्रसाद मौजूद थे. कुलपति प्रो एनके झा ने देर शाम प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर छात्रों के साथ बैठक सफल होने का दावा करते हुए कहा कि छात्रों के साथ सहमति बन गयी है. उनकी मांगों पर गौर किया गया है. परीक्षा जारी रहेगी.
परीक्षा का बहिष्कार
दूसरे दिन 80 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया. पहली पाली में टीएनबी लॉ कॉलेज के 150 में महज 22 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी. वहीं वीएनएस कॉलेज मुंगेर के 71 में 67 छात्रों ने विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में परीक्षा दी.
चप्पे चप्पे पर पुलिस
एलएलबी की परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय से लेकर बहुद्देशीय प्रशाल तक पुलिस बल की तैनाती थी. विश्वविद्यालय के द्वारा ला एंड आर्डर को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को पूर्व में ही सूचना दी गयी थी. पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस भी तैनात थी.

Next Article

Exit mobile version