23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में खेलेंगे क्रिकेट के नामचीन सितारे

अंगिका कप . 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरू, तीन प्रांतों की पांच टीम लेगी हिस्सा भागलपुर : भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन व अंगिका आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन से आठ जून तक सैंडिस कंपाउंड स्थित स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा. इसमें देश के नामचीन खिलाड़ी अलग-अलग टीम में खेल के मैदान […]

अंगिका कप . 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरू, तीन प्रांतों की पांच टीम लेगी हिस्सा

भागलपुर : भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन व अंगिका आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन से आठ जून तक सैंडिस कंपाउंड स्थित स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा. इसमें देश के नामचीन खिलाड़ी अलग-अलग टीम में खेल के मैदान में उतरेंगे. उक्त जानकारी एडीएम दीपू कुमार ने गुरुवार को स्टेडियम परिसर में संवाददाताओं को दी.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस आयोजन में मूलभूत सुविधा पानी, शौचालय, चिकित्सा, अग्निशमन व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सुरक्षा के लिए चार दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. उद्घाटन मैच तीन जून को दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन कमिश्नर अजय कुमार चाैधरी करेंगे. चार जून को पहला मैच सुबह 6:45 व दूसरा मैच 1:45 बजे शुरू होगा. फाइनल मैच आठ जून को होगा.
मैच में स्टेट पैनल के सात एंपायर होंगे. टूर्नामेंट के संरक्षक डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त व एसडीओ होंगे. मार्गदर्शक कमिश्नर, आइजी व डीआइजी होंगे.
टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने का हो रहा प्रयास. आयोजन सलाहकार डॉ आनंद मिश्रा ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रवि शंकर प्रसाद को इस टूर्नामेंट से अवगत कराया गया है. स्पोर्ट्स रिवोल्यूशन, रांची की ओर से टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने के लिए इंटरटेनमेंट स्टेज, एलइडी स्क्रिन आदि की व्यवस्था की जा रही है. बारिश से सुरक्षा के लिए पीच कवर की व्यवस्था की जा रही है. आयोजन सचिव बंटी शर्मा ने बताया कि वीआइपी के लिए एक बॉक्स तैयार किये जा रहे हैं.
इसमें एसी की सुविधा होगी. छह फैमिली बॉक्स बनाये जा रहे हैं. इसमें 10-10 कुरसी लगे होंगे. दर्शक दीर्घा में कारपेट बिछाये जा रहे हैं, ताकि इस पर बैठ कर दर्शक मैच देख सकें. मौके पर अध्यक्ष रवि दुबे, संयुक्त सचिव गुंजन ठाकुर, डॉ जयशंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष बासुकीनाथ मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष अविनाश साह, संयोजक राजीव कांत मिश्र, मीडिया प्रभारी प्रसन्न सिंह, मैदान सचिव सुबीर मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
सौरभ तिवारी, इशान किशन आयेंगे
आयोजन समिति के सचिव बंटी शर्मा ने बताया कि जमशेदपुर, पटना, चितरंजन, मध्यप्रदेश व भागलपुर की टीम अंगिका टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. रणजी टीम के खिलाड़ी बासुकीनाथ मिश्रा भागलपुर टीम की कमान संभालेंगे, तो सौरभ तिवारी इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर होंगे. मध्यप्रदेश टीम से जेपी यादव खेलेंगे. झारखंड से इशान जग्गी खेलेंगे. इशान किशन, एसपी गौतम, एजाज अंसारी, देवव्रत सिंह आदि क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें