अवैध पानी कनेक्शन रखे 281 लाेगों को नोटिस

भागलपुर : चोरी-छिपे पानी का कनेेक्शन लेनेवाले वार्ड तीन और पांच नंबर वार्ड के 281 लाेगों को नगर निगम ने नोटिस भेजा है. नाेटिस भेजने के सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है. जलकल प्रभारी रेहान खां ने कहा कि वार्ड तीन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 2:44 AM

भागलपुर : चोरी-छिपे पानी का कनेेक्शन लेनेवाले वार्ड तीन और पांच नंबर वार्ड के 281 लाेगों को नगर निगम ने नोटिस भेजा है. नाेटिस भेजने के सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है. जलकल प्रभारी रेहान खां ने कहा कि वार्ड तीन और पांच के 281 लोगों को पानी का अवैध कनेक्शन लेने को लेकर नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक एक से वार्ड 17 तक पानी कनेक्शन को लेकर सर्वे कराया गया है. उन्होंने कहा कि शुुक्रवार को वार्ड 18 में शिविर लगा कर पानी कनेक्शन की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version