भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक, खैरा लाॅज के पास एक किराये के मकान में अपने माता-पिता के साथ रह रही दसवीं की छात्रा ने गुरुवार की शाम को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छोटे भाई ने खिड़की से झांक कर देखा तो बहन फांसी के फंदे पर झूल रही थी. आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के छोटे भाई के मुताबिक, बहन ने फांसी का फंदा लगा कर जान दी है. आत्महत्या के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है. मौके पर पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस मामले
Advertisement
बौंसी की छात्रा ने फांसी लगा की खुदकुशी
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक, खैरा लाॅज के पास एक किराये के मकान में अपने माता-पिता के साथ रह रही दसवीं की छात्रा ने गुरुवार की शाम को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छोटे भाई ने खिड़की से झांक कर देखा तो बहन फांसी के फंदे पर झूल रही थी. आनन-फानन […]
बौंसी की छात्रा…
की जांच कर रही है.
घर पर अकेली थी कोमल
बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र निवासी विनोद साह फल-सब्जी का कारोबार करता है और बीते ढाई-तीन साल से खैरा लॉज के पास टिंकू सिंह के मकान में किरायेदार के रूप में रहता है. इसके पूर्व वह बौंसी रोड स्थित राजीव रंजन शॉ मिल के पास सपरिवार किराये के मकान में रहता था. घर में विनोद व उसकी पत्नी के अलावा बड़ी बेटी सिमरन राज उर्फ कोमल व छोटा बेटा अंकित उर्फ गोली रहते थे. बकौल अंकित, सिमरन एसकेपी विद्या विहार में 10वीं की छात्रा थी. गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह बगल में रहनेवाली मौसेरी नानी के घर खाने को गया था, जबकि मां फुंसिया स्थित ननिहाल गयी थी. पिता आजकल फारबिसगंज में फल कारोबार के सिलसिले में थे. घर पर कोमल अकेली थी.
बॉडी को उतारा, तो चल रही थी सांसें
अंकित ने बताया कि शाम करीब छह बजे मुहल्ले के रज्जू भैया घर पर आमंत्रण कार्ड देने आये थे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने मामा को फोन किया. मामा ने उसे (अंकित) को फोन करके कार्ड लेने को कहा. कार्ड लेने के बाद अंकित ने अपनी बहन कोमल के मोबाइल पर फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ. दरवाजा नॉक किया तो कोई रिस्पांस नहीं हुआ. फिर खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि काेमल साड़ी को फंदा बनाकर छत में लगे पंखे से झूल रही थी. उसने शाेर मचाया और पड़ोसी के छत के जरिये अपने घर में घुसा और अंदर से दरवाजा खाेला. अंकित ने बताया कि जब कोमल के बॉडी को नीचे उतारा गया तो उसकी सांस चल रही थी. आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस मौत के कारणों की पड़ताल में लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement