जीवन जागृति सोसाइटी स्वच्छता अभियान को ले नगर आयुक्त से मिली

भागलपुर : जीवन जागृति सोसाइटी ने वार्ड एक, दो, 18 और 23 में कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में डालने और लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी. इस को लेकर सोसाइटी के अधिकारियों और सदस्यों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के आवास कार्यालय में उनसे मुलाकात की. नगर आयुक्त नेे हर संभव मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 9:20 AM
भागलपुर : जीवन जागृति सोसाइटी ने वार्ड एक, दो, 18 और 23 में कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में डालने और लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी. इस को लेकर सोसाइटी के अधिकारियों और सदस्यों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के आवास कार्यालय में उनसे मुलाकात की. नगर आयुक्त नेे हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.

सोसाइटी सात जून को सुबह साढ़े सात बजे बूढ़ानाथ मंदिर में बैठक करेगी. बैठक में समाज के लोगों के अलावा नगर आयुक्त भी उपस्थित रहेंगे. बैठक के बाद जागरूकता रैली निकाली जायेगी, नगर आयुक्त हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना करेंगे. पांच जून को पर्यावरण दिवस पर हवाई अड्डा के सामने जो पेड़ सूख गये हैं सोसाइटी और निगम पौधा लगायेगा. नगर आयुक्त से मिलने अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह,पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version