बीरबन्ना चौक से प्रखंड कार्यालय तक अतिक्रमण हटाने पर चर्चा

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शनिवार को नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायत की समस्याएं और विकास पर चर्चा की. प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव ने बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 1:45 AM

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शनिवार को नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायत की समस्याएं और विकास पर चर्चा की. प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव ने बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक सहयोग की बात कही. उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने कहा कि वृद्धा पेंशन के लिए प्रखंड कर्मी की लापरवाही की से खाता में पैसा नहीं गया है.

एसडीओ ने अतिक्रमण हटाने के लिए बीडीओ सह सीओ सत्येंद्र सिंह को नोटिस जारी कर सड़क मापी कराने को कहा. जनप्रतिनिधियों ने ंआंगनबाड़ी केंद्र में मनमानी की भी शिकायत की. इसके अलावा पीएचसी, नवोदय विद्यालय व अन्य पर चर्चा की गयी. बदला नगरपाड़ा कर्पूरी कोसी तटबंध, गंगा जमीनदारी तटबंध का निरिक्षण कर कार्य में तेजी लाने को कहा. बैठक में कई पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version