इंटर में फेल होने पर छात्रा ने छोड़ा घर

भागलपुर : आदमपुर के गुहा विला में किराये के मकान में रहनेवाली इंटर की छात्रा अमृता प्रीतम उर्फ रिंकी ने सीबीएसइ इंटर में फेल होने से दुखी हो कर घर छोड़ दिया. वह डिवाइन हैप्पी स्कूल की छात्रा है. शनिवार की सुबह लगभग दस बजे वह घर छोड़ कर चली गयी. छात्रा ने घर छोड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 1:54 AM

भागलपुर : आदमपुर के गुहा विला में किराये के मकान में रहनेवाली इंटर की छात्रा अमृता प्रीतम उर्फ रिंकी ने सीबीएसइ इंटर में फेल होने से दुखी हो कर घर छोड़ दिया. वह डिवाइन हैप्पी स्कूल की छात्रा है. शनिवार की सुबह लगभग दस बजे वह घर छोड़ कर चली गयी. छात्रा ने घर छोड़ने से पहले अपनी मां के मोबाइल में मैसेज टाइप कर छोड़ा,

जिसमें लिखा कि वह घर छोड़ कर जा रही है, उसे खोजने की कोशिश न किया जाये. उसने लिखा कि वह वापस नहीं आयेगी. उसने मैसेज में मां से कहा कि वह पापा को न डांटे. छात्रा की मां कुमारी रेणु दुर्गाचरण प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या हैं. छात्रा के पिता राजेश कुमार ओड़िशा में स्टील फैक्टरी में मैकेनिकल इंजीनियर हैं. पिता को उसके घर छोड़ देने की सूचना दे दी गयी है, वह भी ओड़िशा से चल चुके हैं.

मोबाइल भी नहीं ले गयी साथ, बैग में कपड़ा लेकर निकली : छात्रा के परिजनों का कहना है कि वह
अपने साथ माेबाइल लेकर नहीं गयी है, जिससे उससे संपर्क करना मुश्किल हो गया है. छात्रा की मां स्कूल गयी थी. इस बीच वह घर से निकल गयी. परिजन रिश्तेदारों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उसका पता नहीं चला है.
कोटा में दो साल आइआइटी की तैयारी की थी :
छात्रा के बारे में परिजनों ने बताया कि उसने कोटा जाकर दो साल आइआइटी की तैयारी की थी. उसने इस बार जेइइ की परीक्षा भी दी थी, उसमें भी उसे सफलता नहीं मिली थी. इंटर में फेल होने के बाद से ही वह सदमे में थी. परिजनों ने बताया कि वह गुमशुम रहती थी. किसी से बात नहीं करना चाहती थी.
बॉक्स मैटर
कहती थी, दीदी अच्छी है वह ज्यादा पैसे कमायेगी
अमृता की बड़ी बहन आकांक्षा माधुरी ने भी कोटा से तैयारी की थी. वह कोलकाता में एमबीबीएस फर्स्ट इयर की छात्रा है. उसकी सफलता पर अमृता अक्सर अपनी मां से कहा करती थी कि उसकी दीदी ज्यादा तेज है. वह ज्यादा पैसे कमायेगी. बाहर जाकर पढ़ाई करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने और बड़ी बहन के सफल होने से वह परेशान रहने लगी थी. उसे लगता था कि उसकी बहन को घरवाले ज्यादा मानते हैं, क्योंकि वह पढ़ाई में तेज है.
आदमपुर स्थित गुहा विला में किराये के मकान में रहनेवाली छात्रा अमृता प्रीतम उर्फ रिंकी शनिवार की सुबह घर छोड़ चली गयी
28 को सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट आया था, फेल होने के बाद से डिप्रेशन में थी छात्रा
छात्रा के पिता ओड़िशा में स्टील फैक्टरी में हैं मैकेनिकल इंजीनियर
छात्रा की मां कुमारी रेणु दुर्गाचरण प्राइमरी स्कूल की हैं प्राचार्या

Next Article

Exit mobile version