महिला छात्रावास में अवैध डेयरी

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का पीजी महिला छात्रावास परिसर अवैध रूप से लाखों के कारोबार का अड्डा बन गया है. यहां बिना किसी आदेश के अवैध तरीके से डेयरी चलायी जाती है. डेयरी का धंधा कोई और नहीं विश्वविद्यालय के ही कर्मचारी करते हैं. लगभग छह-सात अच्छी नस्ल की गायें पाली जाती है. इसके गोबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 9:49 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का पीजी महिला छात्रावास परिसर अवैध रूप से लाखों के कारोबार का अड्डा बन गया है. यहां बिना किसी आदेश के अवैध तरीके से डेयरी चलायी जाती है. डेयरी का धंधा कोई और नहीं विश्वविद्यालय के ही कर्मचारी करते हैं.

लगभग छह-सात अच्छी नस्ल की गायें पाली जाती है. इसके गोबर से परिसर पटा रहता है. कई घरों में रहने का आदेश नहीं होने के बावजूद कर्मचारी अपने परिवार सहित कब्जा जमाये बैठे हैं. छात्रवास परिसर में पुरुषों के रहने पर पाबंदी है, फिर भी हॉस्टल संख्या दो में मेस संचालक पुरुष कर्मचारियों को रखते हैं. गुरुवार को निरीक्षण के दौरान इन सारी स्थितियों से रू-ब-रू होने के बाद कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय खफा हो गये.

कर्मचारियों को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर किसी भी स्थिति में कब्जा खाली हो जाना चाहिए. उन्होंने अभियंताओं को टूटी किवाड़ें, खिड़कियां, फर्श, छज्जे, ग्रिल, शौचालय आदि को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद व सभी छात्रवास अधीक्षक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version