बिना लाइसेंस के छर्री भंडारण गैरकानूनी

कहलगांव : शहर के पास त्रिमुहान-आमापुर-घोघा के गंगा तटीय इलाके में चल रहे अवैध छर्री डिपो क बंद हुए या नहीं, यह देखने रविवार को कहलगांव के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी जितेंद्र कुमार स्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा कि अवैध छर्री डिपो बंद मिले. कुछ जगहों पर डिपो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 5:29 AM

कहलगांव : शहर के पास त्रिमुहान-आमापुर-घोघा के गंगा तटीय इलाके में चल रहे अवैध छर्री डिपो क बंद हुए या नहीं, यह देखने रविवार को कहलगांव के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी जितेंद्र कुमार स्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा कि अवैध छर्री डिपो बंद मिले. कुछ जगहों पर डिपो की बचे छर्री उठायी जा रही थी.

उनके संचालकों को देर शाम तक हरहाल में डिपो खाली करने को कहा गया है. प्रशिक्षु आइपीएस ने डिपो संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी बिना लाइसेंस के छर्री भंडारण गैरकानूनो होगा. ओवलोडेड वाहनो के परिचालन को लेकर भी सख्त हिदायत दी गयी. पिछले 30 मई को प्रशिक्षु एएसपी ने अवैध छर्री डिपो संचालकों को अपने कार्यालय मे बुलाकर चार जून तक हर हाल में डिपो हटाने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version