दसवीं के छात्र पर 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण का आरोप, केस दर्ज
दसवीं के छात्र पर 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण का आरोप, केस दर्ज
तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी नाबालिग बेटी को दसवीं के छात्र के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया है. आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन पर तातारपुर थाना ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि सराय के समीप एक स्कूल में उन्होंने विगत 13 नवंबर को सुबह गेट पर छोड़ा था. जिसके बाद छुट्टी के वक्त वह उसे लेने के लिए पहुंचे. पर बेटी नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उन्होंने मामले में केस दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि विक्रमशिला कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाला दसवीं का छात्र उनकी बेटी को कुछ महीनों से परेशान कर रहा था. उन्होंने आशंका है कि उसी ने उनकी पुत्री का बहला फुसला कर अपहरण किया है. इशाकचक में हुए आपसी विवाद के मामले में काउंटर केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक में विगत बुधवार को गोतियारी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना मामले में काउंटर केस दर्ज कराया गया. एक पक्ष की ओर से रजनी देवी ने केस दर्ज कराया है. जिसमें विपक्षियों के विरुद्ध उनकी खरीदी गयी जमीन पर घर बनाने का विरोध कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. तो दूसरी पक्ष की ओर से मामले में सरिता देवी ने एफआइआर दर्ज कराया है. जिसमें विपक्षियों के विरुद्ध घ्ज्ञर में घुसकर चाकू मारने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज किये जाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सकरुल्लाचक में फायरिंग होने की तेज हुई चर्चा बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक इलाके में बुधवार देर रात फायरिंग किये जाने की चर्चा ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. पर पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि नहीं की गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार पास के ही मोहल्ले में रहने वाला रूस्तम नामक आपराधिक प्रवृति का युवक इलाके में वर्चस्व को लेकर आय दिन फायरिंग कर रहा है. मामले में बबरगंज पुलिस ने जांच करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है