Bhagalpur News: सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में बनेगा 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पांच करोड़ 75 लाख की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, बीएमएसआइसीएल करायेगा कार्य
– पांच करोड़ 75 लाख की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, बीएमएसआइसीएल करायेगा कार्य
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
रेफरल अस्पताल में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा. निर्माण के बाद लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी. इसे लेकर पांच करोड़ 75 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर निर्माण को लेकर निर्देश जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि किसी भी परिस्थिति में इस कार्य हेतु हस्तांतरित राशि का विचलन किसी अन्य कार्य हेतु नहीं किया जायेगा. निर्माण कार्य के निष्पादन के लिए निविदा आमंत्रित होगा. बीएमएसआईसीएल पटना अपने सक्षम तकनीकी प्राधिकार द्वारा अंतिम डिजाइन एवं ड्राइंग तथा विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर तकनीकि स्वीकृति प्राप्त करेगा. प्राप्त तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के विशिष्टियों एवं मानकों के अनुरूप कार्य कराया जायेगा.निर्माण का व्यय केंद्र सरकार के 15वीं वित्त योजना से किया जायेगा
निर्माण कार्य का व्यय भारत सरकार के 15वीं वित्त आयोग योजना से किया गया है. कार्य के भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता के जांचोपरांत ही नियमानुसार भुगतान किया जायेगा. कार्य की प्रगति का मासिक प्रतिवेदन एवं हस्तांतरित राशि के व्ययोपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र उप-सचिव-सह-प्रभारी आधारभूत संरचना, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार को समर्पित करना है. निर्माण कार्य बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना से कराया जाना है. काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.पूर्व में प्रभारी ने किया था डिमांड
रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर कुंदन भाई पटेल ने बताया कि पूर्व में डिमांड किया गया था. जिसे स्वीकृति मिली है. बीएमएसआईसीएल टेंडर कर कार्य करायेगी. रेफरल अस्पताल परिसर में ही निर्माण होगा. कार्य पूरा होने के बाद रेफरल अस्पताल क्षेत्र में बनने वाले 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण होने के बाद काफी सुविधा रोगी को मिलेगी. प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में रोगी को बेहतर सुविधा दिये जाने को लेकर हर संभव पहल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है