TMBU News: बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर लगे आरोप की जांच के लिए अविलंब बने कमेटी : एबीवीपी

बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर लगे आरोप की जांच के लिए अविलंब बने कमेटी : एबीवीपी

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 11:51 PM

– अभाविप ने छात्र नेताओं की गिरफ्तारी पर विवि में किया प्रेसवार्ता

एबीवीपी के छात्र नेताओं को मंगलवार को आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किये जाने के विरोध में बुधवार को विद्यार्थी परिषद ने विवि में प्रेसवार्ता की. प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल पांडेय ने कहा कि बीएड कॉलेज को किस आधार पर मान्यता दिया गया. बिना शिक्षक बिना संसाधन वाले कॉलेजों को कैसे मान्यता दिया गया है. वहीं, बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक ठाकुर पर लगे आरोप की जांच के लिए अविलंब कमेटी बनाने की मांग की है. कहा कि आंदोलन के क्रम में सतबुद्धि यज्ञ विवि के प्रशासनिक भवन के समक्ष किया जायेगा. प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि एबीवीपी लगातार एससी-एसटी छात्र व सभी वर्गों की छात्राओं का नि:शुल्क नामांकन लेने की मांग कर रहा है. मौके पर सौरव शर्मा, गौतम साहू, सन्नी चौधरी, हर्षवर्धन, प्रांजल, शिवसागर आदि मौजूद थे.

दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए शाखा से मांगी गयी जानकारी

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग अर्धनिर्मित शौचालय में मंगलवार को आग लग गयी थी. इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कुलपति को दी. वीसी ने तत्काल विभाग की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया. इसे लेकर बुधवार को परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा विभाग के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. परीक्षा नियंत्रक ने सभी शाखा प्रभारियों से कहा कि जहां जो कमी है, इसकी लिखित जानकारी दें, ताकि ग से बचाव के उपाय व दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जा सके. जिन कमरों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है, वहां बल्ब लगाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version