स्टेशन चौक पर अतिक्रमणकारियों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला

नगर निगम अतिक्रमण दस्ता की टीम ने भागलपुर स्टेशन चौक व लोहिया पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 12:24 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुरनगर निगम अतिक्रमण दस्ता की टीम ने भागलपुर स्टेशन चौक व लोहिया पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाया. बीते सप्ताह दो होटल संचालक पर सड़क के किनारे कुर्सी टेबल व अन्य सामग्री लगाने के आरोप में जुर्माना वसूला था. दोनों होटल संचालक से दो-दाे हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था. दोनों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया. अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने दोबारा दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ हिदायत दी गई कि अगर फिर से अतिक्रमण करेंगे तो अब पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं एक अन्य होटल संचालक से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. टीम ने स्टेशन चौक व लोहिया पुल के नीचे अतिक्रमणकारी को खदेड़ा.

कुप्पा घाट मार्ग में अतिक्रमण की शिकायत मिलने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी दल बल के साथ पहुंचे. वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके कारण सड़क से पहले ही अतिक्रमण हटा लिया गया था. टीम ने कुप्पा घाट प्रबंधन से भी मुलाकात की. दरअसल, कुप्पा घाट प्रबंधन ने ही शिकायत की थी. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि यदि यहां अतिक्रमण पाया जाता है तो हटाया जायेगा.

शहर के विकास के मुद्दे पर मेयर और नगर आयुक्त के बीच हुई बैठक

मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने अपने कक्ष में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति के साथ बैठक की. करीब आधे घंटे की बैठक में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक से लेकर शहर के विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई. मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त का सबसे ज्यादा फोकस शहर की सफाई व्यवस्था पर है. डोर टू डोर सफाई व्यवस्था, सड़क और गलियों की बेहतर सफाई के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. मेयर के अनुसार नगर आयुक्त पॉजिटिव सोच के साथ शहर के विकास के बारे में सोच रहीं हैं. साथ मिलकर शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाया जायेगा. शहर के चौराहों के सुंदरीकरण, विभिन्न वार्डों में खाली पड़े जगहों पर पार्कों के निर्माण, कम्यूनिटी हॉल का निर्माण पर भी बात हुई. नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द सभी की शुरुआत कराने के बारे में विचार विमर्श किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version