कुलकुलिया गांव में डायरिया से एक बच्ची की मौत

डायरिया से कुलकुलिया मे एक बच्ची की मौत हो गयी है.कई डायरिया मरीज अभी भी उपचार करा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 1:24 AM

डायरिया से कुलकुलिया मे एक बच्ची की मौत हो गयी है.कई डायरिया मरीज अभी भी उपचार करा रहे हैं. प्रतिदिन नये-नये इलाके में डायरिया अपना पांव पसार रहा है. लोग बीमारी फैलने के डर से भयभीत है. मंगलवार को जानीडीह पंचायत के कुलकुलिया वार्ड दो के गुलाबचंद मंडल की पुत्री ज्योति कुमारी (10) की मौत डायरिया से हो गयी. परिजनों ने बताया की सोमवार शाम से ही उल्टी दस्त शुरू हो गयी थी. गांव में ही प्रेक्टिस कर रहे ग्रामीण डाॅक्टर के पास उपचार के लिए ले गये. रात भर सलाइन चढ़ाया, लेकिन सुबह तक नही सुधार होने की बात कह कर आस्पताल रेफर कर दिया. ग्रामीण डाॅक्टर के सलाह अनुसार मंगलवार को अस्पताल ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले बच्ची ने दम तोड़ दिया. ग्रामीण कहते हैं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हमलोग परेशानी झेल रहे रहे. गांव के बाहर व अंदर कई जगहों पर बाढ़ से जलजमाव है. किसी प्रकार का दवा छिड़काव नही किया गया है.

कहलगांव में डायरिया का प्रकोप प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है. डायरिया से अब तक तीन की मौत हो चुकी है. कई पीड़ित अभी भी उपचार करा रहे हैं. प्रतिदिन नये-नये इलाके में डायरिया अपना पांव पसार रहा है. लोग बीमारी फैलने के डर से भयभीत हैं. बुधवार को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में चार डायरिया के मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. कहलगांव शहर के पूरब टोला के मो साहिल (17), एकचारी गांव की सुप्रिया कुमारी( 3), ओगरी गांव की अर्चना देवी (28) और पीरपैंती थाना क्षेत्र पत्थलखान के प्रभु यादव (65) का उपचार चल रहा है.

जन सुराज पार्टी गठन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक

प्रखंड के इमामपुर में दो अक्तूबर को आहूत जन सुराज पार्टी गठन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई. आयोजन जिला सचिव मो साबिर व अध्यक्षता प्रो देब ज्योति ने की. मंच संचालन आदित्य नारायण झा ने किया. सभी वक्ताओं ने उपस्थित सैकड़ों पंचायत बासी को दो अक्तूबर को जन सुराज पार्टी गठन कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया. सभी को सदस्यता भी दी गयी. प्रोग्राम में मुख्य रूप से मंजर आलम, मो जियाउद्दीन अशरफ, ताज, काशिफ खान, बीबी खुशबू, राबिया खानम, साइना परवीन उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version